BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान न जाने की हिदायत
भारत ने कहा है कि पाकिस्तान जाना सुरक्षित नहीं है
भारत ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान यात्रा न करने की हिदायत दी है. मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.

विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा है कि लाहौर धमाके के सिलसिले में भारतीय नागरिकों की गिरफ़्तारी की ख़बर के कारण पाकिस्तान जाना भारतीयों के लिए सुरक्षित नहीं है.

पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक़ बुधवार को लाहौर में हुए धमाके के सिलसिले में तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ़्तार किया गया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश की ओर से जारी बयान में कहा गया है- पाकिस्तानी मीडिया में इस तरह की रिपोर्टें हैं कि लाहौर और मुल्तान में कई भारतीय नागरिकों को गिरफ़्तार किया गया है और उन पर आतंकवादी होने का आरोप लगाया जा रहा है.

मुलाक़ात

भारतीय अधिकारियों ने यह भी बताया है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सेनाध्यक्षों से अपनी मुलाक़ात में पाकिस्तान के साथ तनाव पर भी चर्चा की. ये मुलाक़ात सैनिकों के वेतन के बारे में तय थी.

 पाकिस्तानी मीडिया में इस तरह की रिपोर्टें हैं कि लाहौर और मुल्तान में कई भारतीय नागरिकों को गिरफ़्तार किया गया है और उन पर आतंकवादी होने का आरोप लगाया जा रहा है
विष्णु प्रकाश, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

इस बीच विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी की अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस और चीन के विदेश मंत्री यांग जिएची के साथ फ़ोन पर बातचीत हुई है.

शुक्रवार को सऊदी अरब के विदेश मंत्री सऊद अल फ़ैसल ने दिल्ली में विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी से मुलाक़ात की. माना जा रहा है कि प्रणव मुखर्जी ने मुंबई हमलों पर भारतीय पक्ष से उन्हें अवगत कराया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ यह भी माना जा रहा है कि भारत ने अमरीका, चीन और सऊदी अरब से यह कहा है कि वे पाकिस्तान पर इस बात के लिए दबाव डालें कि वह आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे.

इससे जुड़ी ख़बरें
चीनी विदेश मंत्री से प्रणव की बातचीत
26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई हमलों के एक महीने बाद..
26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
चली है रस्म कि कोई न सर उठा के चले..
25 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
यूएपीए: आतंक से लड़ने का सही जवाब?
24 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाक सांसदों का आग्रह, भारत संयम बरते
24 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई हमले: कसाब की हिरासत बढ़ी
24 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
उर्दू अख़बारों में 'अंतुले प्रसंग'
23 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>