BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 25 दिसंबर, 2008 को 06:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चली है रस्म कि कोई न सर उठा के चले..

कश्मीर में सुरक्षा इंतेजाम
कश्मीर में विधानसभा चुनावों के दौरान अघोषित कर्फ़्यू जैसा माहौल रहता था

निसार मैं तेरी गलियों के ऐ वतन कि जहाँ
चली है रस्म कि कोई न सर उठा के चले
जो कोई चाहने वाला तवाफ़ को निकले
नज़र चुरा के चले जिस्मों-जाँ बचा के चले

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की ये पंक्तियाँ श्रीनगर में मतदान के दो दिन पहले से याद आती रहीं और मतदान के दिन मानों एकदम साकार हो गईं.

श्रीनगर शहर में और कुछ बाहरी इलाक़ों में भी कोई हिस्सा ऐसा नहीं था जहाँ चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात न हों और संगीनों का साया न हो.

सड़क पर किसी वाहन को बिना सुरक्षा जाँच के गुज़रने नहीं दिया जा रहा था और पहचान पत्र दिखाना ज़रुरी था.

मीडियाकर्मियों की भी जाँच

मीडियाकर्मियों के लिए प्रेस का परिचय पत्र भी काम नहीं आ रहा था और चुनाव आयोग का अनुमति-पत्र माँगा जा रहा था.

जो लोग अपने मोहल्ले में थे वो अपने घरों के सामने तक ही सीमित थे और जो फ़र्लांग भर दूर भी जा रहे थे सो डरे-सहमे से दुबककर.

शहर के भीतर आलम यह था कि चुनाव में भाग लेने वाले कम दिख रहे थे, बहिष्कार के समर्थन में नारे लगाने वाले अधिक. कहना कठिन था कि कब उनकी ओर से पथराव शुरु हो जाए, और कब सुरक्षाबलों का दस्ता आकर उन पर लाठियाँ और अश्रुगैस बरसाने लगे.

एक जगह हमने फ़ोटो लेने के लिए कैमरा निकाला तो जम्मू-कश्मीर के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने हम पर बंदूकें तान दीं.

भागीदारी पर सवाल

कश्मीर में सुरक्षा इंतेजाम
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे

कहने को तो यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा था और विधानसभा के चुनाव हो रहे थे. लेकिन कम से कम श्रीनगर में जिन हालात में ये चुनाव हुए हैं उसमें लोक की भागीदारी पर कई सवाल खड़े किए गए.

लोगों ने बताया कि पहले छह चरणों के चुनाव के दिनों में भी यहाँ कर्फ़्यू जैसा माहौल रहा है और लोगों को दो-दो दिन अपना कामकाज बंद करके घरों के भीतर रहना पड़ा है.

सातवें और अंतिम चरण के चुनाव चूंकि श्रीनगर में ही होने थे इसलिए इस समय यहाँ सख़्ती और ज़्यादा थी.

कैसी डेमोक्रेसी है?

एक मतदाता पूछ रहा था कि 'यह कौन सी डेमोक्रेसी है' जिसमें लोगों को जामा मस्जिद में पिछले आठ जुम्मे को नमाज़ नहीं पढ़ने दी गई?

अलगाववादी नेता या तो जेलों में हैं या फिर अपने घरों में नज़रबंद ताकि उनके समर्थकों को नियंत्रण में रखा जा सके.

जिस तरह से जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए छह चरणों का मतदान हुआ है और सातवाँ चरण भी जिस तरह से बिना किसी बड़ी हिंसक घटना के गुज़र गया है उसके चलते यक़ीनन चुनाव आयोग और भारत सरकार के पास अपनी पीठ थपथपाने के लिए बहुत कारण होंगे.

लेकिन जब-जब श्रीनगर की इन आठ विधानसभा क्षेत्रों के लोग इस चुनाव प्रक्रिया पर सवाल पूछेंगे तो इसका संतोषजनक जवाब न राजनीतिक दलों के पास होगा और न प्रशासन के पास.

चुनाव आमतौर पर शेष भारत (छत्तीसगढ़, झारखंड और आंध्रप्रदेश के नक्सली इलाक़ों को छोड़कर) में उत्सव जैसा माहौल बनाता है लेकिन अगर कहें कि श्रीनगर में इन चुनावों को लोगों ने एक प्रताड़ना की तरह देखा है तो अतिशयोक्ति नहीं होगी.

यह भी देखना दिलचस्प रहा कि लोक को तंत्र किस तरह चला सकता है और यह भी कि लोगों ने किस तरह से लोकतंत्र की एक बड़ी प्रक्रिया को नाली, सड़क, पानी और बिजली से जोड़कर उसके क़द एकदम घटा दिया है.

फ़िरोज का परिवारकश्मीर का दर्द
अपना जवान बेटा खो चुके कश्मीरी परिवार को राजनेताओं पर भरोसा नहीं.
मतदानकोई मुग़ालता नहीं
कश्मीर में भारी मतदान को आज़ादी की माँग से जोड़ कर नहीं देखा जा सकता.
अपना एक पैर खो चुके मोहम्मद बेनउफ़ ये बारूदी सुरंगें
एक जगह है जहाँ लोगों को जानमाल से ज़्यादा पैरों का ध्यान रखना पड़ता है.
कश्मीर में प्रदर्शनअकल्पनीय विकल्प!
क्या कश्मीर समस्या के हल के लिए अकल्पनीय विकल्पों पर सोचना होगा.
कश्मीर प्रदर्शनएक और विभाजन...?
अमरनाथ मामले ने जम्मू कश्मीर को सांप्रदायिक आधार पर बाँट दिया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
एक परिवार के बहाने कश्मीर का दर्द
23 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
आज़ादी और भारी मतदान: दो अलग मुद्दे
20 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
बारूदी सुरंगों से आज़ादी का सपना
11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
जम्मू कश्मीर में पहले चरण की तैयारी
16 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
कश्मीर में चुनाव टालने से इनकार
15 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मतदान पर बर्फ़बारी, धमकियों का साया
14 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
भारतीय कश्मीर में अघोषित कर्फ़्यू
06 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>