|
चीनी विदेश मंत्री से प्रणव की बातचीत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अमरीका और चीन के विदेश मंत्रियों ने भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी से ताज़ा हालात पर चर्चा की है. गुरुवार रात को अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस और चीन के विदेश मंत्री यांग जिएची ने प्रणव मुखर्जी को टेलीफ़ोन किया. समझा जा रहा है कि प्रणव मुखर्जी ने दोनों नेताओं को ये बताया है कि पाकिस्तान मुंबई हमलों के दोषियों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. ऐसी संभावना है कि भारतीय विदेश मंत्री ने अमरीका और चीन से पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने को कहा है. भारत मानता है कि पाकिस्तान का करीबी होने के नाते चीन उस पर दबाव बना सकता है. राइस कुछ दिनों पहले ही भारत आई थीं और फिर पाकिस्तान गईं. उन्होंने उस समय कहा था कि पाकिस्तान को आतंकवाद के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री समेत विश्व समुदाय के कई नेताओं ने दोनों देशों का दौरा किया है. 26 नवंबर को मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों में 180 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और ढाई सौ से ज़्यादा घायल हुए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें मेज़बानी की तैयारी में ताज और ट्राइडेंट20 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'सुरक्षा के लिए सभी विकल्प खुले हैं' 20 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दिल्ली में सुरक्षा मामलों पर शीर्ष बैठक20 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'मिट्टी' को नहीं मिल रही मिट्टी01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'वे हमारी ज़मीन में दफ़न नहीं हो सकते'01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||