BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 20 दिसंबर, 2008 को 14:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मेज़बानी की तैयारी में ताज और ट्राइडेंट
ताज होटल
सबसे सुंदर इमारतों में ताज होटल का नाम शुमार होता है
मुंबई में 26 नवंबर के चरमपंथी हमलों का शिकार हुए ताज और ट्राइडेंट होटलों को मेहमानों की दोबारा मेज़बानी के लिए तैयार किया जा रहा है.

ताज पैलेस और ट्राइडेंट में मरम्मत का काम जारी है. कर्मचारी भी अपने कामों में लगे हुए हैं. मेहमानों का आने का सिलसिला कल से शुरू हो सकता है.

दोनों होटलों के प्रबंधन ने यह सार्वजनिक नहीं किया है कि कितने लोगों ने होटल में बुकिंग कराई है.

ताज अपने टावर विंग में 268 कमरे खोलेगा. इसी तरह ट्राइडेंट 550 कमरे उपलब्ध कराएगा.

उम्मीद की जा रही है कि दोनों होटलों में सुरक्षा के नए उपाए किए जाएँगे. टाटा के प्रबंधन वाले ताज ने घोषणा की है कि भविष्य में आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए उपाए किए जाएँगे.

हालाँकि उपाए कैसे होंगे, इस पर प्रबंधन चुप्पी साधे हुए है.

ट्राइडेंट होटल में एक कर्मचारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, " हम कोई उत्सव नहीं मना रहे हैं. क्रिसमस या नववर्ष पार्टियों के लिए होटल कोई बुकिंग नहीं कर रहा है."

मुंबई का दिल

ताज पैलेस
मुंबई में 26 नवंबर को बड़े पैमाने पर चरमपंथी हमले हुए थे

यह मात्र होटल नहीं, मुंबई में मौजूद इमारतों के वास्तुशिल्प का एक प्रतिबिंब है जो शहर के इतिहास की याद ताज़ा कराता है.

चरमपंथियों के हमले से होटल की सुंदरता और शिल्प को नुकसान पहुंचा है.

ब्रितानी काल में बने सबसे सुंदर इमारतों में ताज होटल का नाम शुमार होता है.

इसका निर्माण वर्ष 1903 में हुआ था. यह भारत का पहला लक्ज़री होटल था.

इसके निर्माण में क़रीब ढाई लाख पाउंड लगे थे और यह वो जगह थी जहां भारत के वायसराय, महाराजाओं और बड़े लोगों से मिला करते थे.

आज़ादी के बाद भी इसकी सुंदरता न केवल बरकरार रही बल्कि इसका महत्व भी वैसा ही बना रहा.

हर साल इस इमारत में बदलाव होते रहे और नई इमारतें जुड़ती रहीं लेकिन इसकी ख़ूबसूरती कभी घटी नहीं, बढ़ती ही रही.

आडवाणी'युद्ध की स्थिति है'
विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा यह युद्ध की स्थिति है, देश एकजुट है.
भारतीय विदेशमंत्री प्रणव मुखर्जी'जानकारी साझा कर सकते हैं'
मुंबई हमलों की जांच पूरी होने के बाद सूचना और सबूत साझा करेगा भारत...
टीवी देखते लोग'लाइव कवरेज नहीं'
एनबीए ने चरमपंथी हमलों की लाइव कवरेज पर रोक लगा दी है
वो साठ घंटे
मुंबई में हमलों के बीच गुज़रे साठ घंटों पर बीबीसी संवाददाता का अनुभव.
नाम और तस्वीरें
मुंबई में हमला करने वाले चरमपंथियों के नाम और तस्वीरें जारी.
इससे जुड़ी ख़बरें
मुंबई हमले के निशाने नक्शे पर देखिए
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'सरकार की तरफ़ से तैयारी की कमी थी'
30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई के दिल पर हमला
26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'अचानक कुछ लोग गोलियां चलाने लगे'
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुठभेड़ों के बीच मीडिया सर्कस
28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
दहशत, दर्द और आक्रोश की अभिव्यक्ति
28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई पर हमले: कब क्या हुआ
28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>