BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 13 दिसंबर, 2008 को 09:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत जानकारी साझा कर सकता है: प्रणव
भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी
मुखर्जी ने कहा कि पहले भी पाकिस्तान को जानकारी दी गई पर कार्रवाई नहीं हुई
भारत ने कहा है कि वह पाकिस्तान को मुंबई हमलों से संबंधित जानकारी और सबूत देने को तैयार है. लेकिन ये भी कहा गया है कि 'पुराने अनुभव ये दिखाते हैं कि ऐसी जानकारी पर कार्रवाई नहीं होती और इसे अंजाम तक नहीं पहुँचाया जाता.'

भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने सीएनएन-आईबीएन टीवी चैनल पर 'डेविल्स एडवोकेट' कार्यक्रम में कहा, "भारत के पास जो भी साक्ष्य हैं, वह उपलब्ध कराए जा सकते हैं, लेकिन इस मामले में जाँच पड़ताल जारी है और हम अभी किसी नतीज़े पर नहीं पहुंचे हैं. इस समय साक्ष्यों को साझा करना ज़ल्दबाज़ी होगी."

 हमनें इससे पहले भी पाकिस्तान के साथ जानकार साझा की है. मैं दोहराना चाहता हूँ कि उस जानकारी पर कार्रवाई नहीं हुई और उसे अंजाम तक नहीं पहुँचाया गया. यदि ज़रूरी हुआ तो हम अवश्य जानकारी साझी करना चाहेंगे
विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी

उनका कहना था, "हमनें इससे पहले भी पाकिस्तान के साथ जानकारी साझा की है. मैं दोहराना चाहता हूँ कि उस जानकारी पर कार्रवाई नहीं हुई और उसे अंजाम तक नहीं पहुँचाया गया. यदि ज़रूरी हुआ तो हम अवश्य जानकारी साझी करना चाहेंगे."

प्रत्यर्पण की माँग

मुखर्जी ने एक बार फिर मौलाना मसूद अज़हर और दाउद इब्राहिम जैसे लोगों को भारत को सौंपे जाने की मांग दोहराई.

उन्होंने कहा कि दो तरह के लोग हैं. एक वे जिन्होंने भारत में अपराध किए और पाकिस्तान में शरण ली. दूसरे वे जो पाकिस्तान के नागरिक हैं और 'आतंकवादी' गतिविधियों में शामिल हैं.

मुखर्जी ने कहा कि भारत पाकिस्तान से कह चुका है कि दाउद इब्राहिम जैसे लोगों को भारत को सौंप दिया जाए और जो पाकिस्तानी नागरिक हैं, उनके ख़िलाफ़ पाकिस्तान के क़ानून के मुताबिक कार्रवाई की जाए.

 मसूद अज़हर का नाम मैं ख़ासतौर पर ले रहा हूँ. पाकिस्तान उसे भारत को क्यों नहीं सौंप सकता? उसे घर में नज़रबंद रखने का क्या तुक है
प्रणव मुखर्जी

टीवी चैनल के मुताबिक मुखर्जी ने कहा है, "मसूद अज़हर का नाम मैं ख़ासतौर पर ले रहा हूँ. वह भारत की हिरासत में था. इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी-814 के अपहरण के बदले में कंधार में हमें अज़हर को अपहर्ताओं के हवाले करना पड़ा. वह कई बार पाकिस्तान में टीवी चैनलों पर दिखाई देता है. तब पाकिस्तान उसे भारत को क्यों नहीं सौंप सकता? उसे घर में नज़रबंद रखने का क्या तुक है?"

भारतीय विदेश मंत्री का कहना था, "मै इंतज़ार कर रहा हूँ और देख रहा हूँ...आतंकवादियों के उपलब्ध मूलभूत ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त होता है या नहीं और प्रतिबंधित संगठन पुराने चेहरों और नए नाम से काम करना तो नहीं शुरु करते."

भारत में पकड़ा गया चरमपंथी क़साब'मेरा बैटा है क़साब'
एक पाक नागरिक ने कहा कि भारत में पकड़ा गया क़साब उनका बेटा है.
निशाने नक्शे पर देखें
मुंबई हमले के निशानों को नक्शे पर देखने के लिए क्लिक करें.
आडवाणी'युद्ध की स्थिति है'
विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा यह युद्ध की स्थिति है, देश एकजुट है.
प्रणव मुखर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)'पाक कार्रवाई करे'
भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि मुंबई हमलों में पाक तत्वों का हाथ था.
ताज में मुठभेड़देश से माँगी माफ़ी..
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुंबई हमलों पर पूरे देश से माफ़ी मांगी..
इससे जुड़ी ख़बरें
तालेबान के ख़िलाफ़ बड़ा प्रदर्शन
25 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत के आरोप से पाकिस्तान में बेचैनी
01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत-पाक तनाव के बीच राइस पहुँचीं
03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
आतंकवाद पर संसद में प्रस्ताव पारित
11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>