BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 नवंबर, 2008 को 16:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाटिल का इस्तीफ़ा, चिदंबरम बने गृह मंत्री
पाटिल और चिदंबरम
मुंबई में चरमपंथी हमलों के बाद शिवराज पाटिल के इस्तीफ़े की माँग बढ़ी थी
भारत में शिवराज पाटिल के इस्तीफ़े के बाद पी चिदंबरम गृह मंत्री बने हैं

मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के बाद रविवार सुबह शिवराज पाटिल ने गृह मंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया. पी चिदंबरम को वित्त मंत्रालय की जगह गृह मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ख़ुद वित्त मंत्रालय का काम देखेंगे.

इससे पहले 1980 के दशक में राजीव गांधी सरकार में आंतरिक सुरक्षा मंत्री रह चुके 63 वर्षीय चिदंबरम को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का विश्वासपात्र माना जाता है.

इससे पहले मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के लिए नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन के इस्तीफ़े की ख़बरें भी आ रही थीं लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक उनकी पेशकश ठुकरा दी गई है.

नाराज़गी

इससे पहले शनिवार की रात कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी नेताओं ने जिस तरह से शिवराज पाटिल के प्रति नाराज़गी जताई थी उसके बाद उन पर इस्तीफ़ा देने का दबाव बढ़ गया था.

माना जा रहा है कि इसी तरह का दबाव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख और गृह मंत्री आरआर पाटिल पर भी है.

मुंबई में 26 नवंबर की रात से शुरु हुए चरमपंथी हमले शनिवार को ख़त्म हुए जब कमांडो और सुरक्षाकर्मियों ने ताज होटल को चरमपंथियों के कब्ज़े से मुक़्त करवा लिया था.

इन हमलों में कम से कम 195 लोगों की मौत हुई है जिसमें सुरक्षाकर्मी और विदेशी नागरिक शामिल हैं. तीन सौ से अधिक लोग घायल भी हुए हैं.

रविवार को सुबह शिवराज पाटिल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलकर अपना इस्तीफ़ा सौंपा.

मुंबईआक्रोश और संवेदना
मुंबई घटना को लेकर आक्रोश और संवेदना.
ताज होटलताज होटल की तबाही
ताज होटल में तबाही और उसके बाद की तस्वीरें.
नम आँखों से विदाई
मारे गए सुरक्षाकर्मियों का अंतिम संस्कार
मुंबई में कार्रवाई
मुंबई में कार्रवाई की नई तस्वीरें.
निशाने पर मुंबई
मुंबई की स्थिति पर ताज़ा तस्वीरें.
इससे जुड़ी ख़बरें
चरमपंथी त्रासदी के बाद डर और हताशा
30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान बिना शर्त सहयोग देगा
29 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>