|
तालेबान के ख़िलाफ़ बड़ा प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में कुछ स्थानीय लोगों के तालेबान के हाथों मारे जाने के ख़िलाफ़ हज़ारों लोगों ने प्रदर्शन किया है. प्राप्त ख़बरों के अनुसार इस घटना में लगभग 27 युवकों दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में मार दिया गया. ये घटना पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के लाघमान के युवकों के साथ घटी जब उन्हें तालेबान ने बसों के निकाल कर मार दिया. ऐसी ख़बरें भी मिली हैं कि कई युवकों की हत्या तब हुई जब उनके सर धड़ से अलग कर दिए गए. मारे गए लोगों की उम्र 15 से 25 साल के बीच थी. उधर तालेबान का कहना है कि ये युवक सेना में नियुक्ति के लिए जा रहे थे. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि मारे गए लोगों में अधिकतर काम की तलाश में लाघमान से ईरान जा रहे थे. ये हत्याएँ कंधार प्रांत में एक राजमार्ग पर हेलमंद प्रांत की सीमा से सटे इलाक़े में गुरुवार को हुईं. कुछ शव इस इलाक़े में मिले हैं. दुकानें बंद, कार्रवाई की माँग बारह लोगों शवों को लाघमान लाया गया है जहाँ उन्हें दफ़न कर दिया गया है.
लाघमान के गवर्नर लुत्फ़ुल्ला मशाल ने बीबीसी को बताया कि शुक्रवार को हज़ारों लोगों ने प्रदर्शनों में भाग लिया. गुरुवार को लाघमान में शोक मनाया गया और दुकानें बंद रहीं. लेकिन लोग इस घटना के बाद कार्रवाई चाहते हैं. प्रदर्शनकारी सरकार से माँग कर रहे थे कि दोषियों को सज़ा दी जाए. वे दक्षिणी क्षेत्र को लोगों से अपील कर रहे थे कि वे दोषियों को पकड़ने में मदद करें. गवर्नर लुत्फ़ुल्ला मशाल ने संकेत दिया कि इस घटना के बाद लोगों में तालेबान की छवि बदली है और जो लोग पहले विद्रोहियों का समर्थन करते थे, वे भी अब उनके ख़िलाफ़ हो गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हमले की जाँच में अमरीका भी शामिल31 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी कार्रवाई से नाराज़ करज़ई23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी सैनिकों ने चौकी छोड़ी16 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'कंधार से तालेबान का सफ़ाया'19 जून, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान की रणनीतिक सफलता: नैटो14 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'तालेबान विरोधी अभियान अभावग्रस्त'03 जून, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में सेना बढ़ाने की तैयारी05 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस हेलमंद में '25 तालेबान' मारे गए28 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||