|
हेलमंद में '25 तालेबान' मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी प्रांत हेलमंद में पुलिस के साथ लड़ाई में कम से कम 25 तालेबान लड़ाके मारे गए हैं. मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार मारे गए लोगों में शीर्ष विद्रोही कमांडर मुल्लाह नक़ीबुल्लाह भी हैं लेकिन तालेबान ने इन ख़बरों का खंडन किया है. अधिकारियों का कहना है कि यह लड़ाई बुधवार रात को शुरू हुई जब विद्रोहियों ने अफ़ीम की खेती साफ़ करने का अभियान चला रहे लोगों पर हमला कर दिया. इस बीच एक अमरीकी अधिकारी ने कहा है कि देश के क़रीब दस प्रतिशत हिस्से पर तालेबान का नियंत्रण है. अधिकारियों के अनुसार तालेबान के एक दल ने अफ़ीम की खेती नष्ट करने के एक अभियान दल पर हमला किया जिसके बाद हिंसा भड़क गई. गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने गुरूवार को कहा है कि अफ़ग़ान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और कई घंटों की लड़ाई के बाद कम से कम 25 तालेबान मारे गए. अधिकारियों के अनुसार मारे गए तालेबान लड़ाकों में एक वरिष्ठ कमांडर मुल्लाह नक़ीबुल्लाह भी हैं. उनके बारे में कहा गया है कि वह दो बार जेल से भाग चुके हैं. लेकिन तालेबान ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि मुल्लाह नक़ीबुल्लाह की इस लड़ाई में मौत हुई है. एक व्यक्ति ने ख़ुद को मुल्लाह नक़ीबुल्लाह बताते हुए बीबीसी को फ़ोन पर बताया कि वह जीवित है और उस लड़ाई में वह शामिल नहीं था. इससे पहले अमरीकी राष्ट्रीय ख़ुफ़िया एजेंसी के निदेशक माइकल मैक्कनेल ने अमरीकी सीनेट कमेटी को बताया कि अफ़ग़ानिस्तान के दस प्रतिशत हिस्से पर तालेबान का नियंत्रण है, हालाँकि 2001 में उन्हें सत्ता से बेदख़ल कर दिया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'फिर मज़बूत हो रही है तालेबान की पकड़'28 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान के निशाने पर मोबाइल कंपनियां25 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस कंधार में फिर हमला, 35 लोगों की मौत18 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'मुल्ला उमर, ओसामा पाकिस्तान में हैं' 09 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान में और सैनिकों की ज़रूरत' 11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'ख़तरा नहीं' हैं तालेबान: ब्रिटेन29 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान के साथ भीषण संघर्ष जारी08 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के साथ संघर्ष10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||