BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 26 दिसंबर, 2008 को 03:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई हमलों के एक महीने बाद..
कमांडो (फ़ाइल फ़ोटो)
इन हमलों में 180 से ज़्यादा लोग मारे गए थे

मुंबई में 26 नवंबर को हुए चरमपंथी हमलों के ठीक एक महीने बाद वहाँ ज़िंदगी की रफ़्तार सामान्य होती नज़र आ रही है लेकिन लोग अभी भी सशंकित हैं.

भारत ने इन हमलों के लिए पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठनों को ज़िम्मेदार ठहराया और जीवित पकड़े गए हमलावर मोहम्मद आमिर कसाब के पाकिस्तानी नागरिक होने के दावे किए जा रहे हैं.

लेकिन पाकिस्तान इससे इनकार कर रहा है और इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है.

26 नवंबर को दस चरमपंथियों ने मुंबई के भीड़-भाड़ वाले इलाक़ों को निशाना बनाया था जिनमें 180 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और ढाई सौ से ज़्यादा घायल हुए.

भारतीय अधिकारियों का कहना है कि ये दसों चरमपंथी समुद्र के रास्ते मुंबई पहुँचे थे.

लोगों की दिलचस्पी गेटवे ऑफ इंडिया के बदले ताज देखने में बढ़ गई है

छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर सबसे पहले हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियाँ चलाईं जहाँ 58 लोग मारे गए. इसके बाद ताज और ऑबराय-ट्राइडेंट होटल के साथ-साथ नरीमन हाउस को निशाना बनाया जहाँ यहूदी परिवार रहते थे.

26 नवंबर को इन हमलावरों के ख़िलाफ़ शुरु हुई कमांडो कार्रवाई 29 नवंबर को ताज होटल को मुक्त कराने के साथ ख़त्म हुई थी.

कार्रवाई में एक हमलावर मोहम्मद आमिर कसाब ज़िंदा पकड़ा गया जबकि नौ मारे गए थे.

कड़ी सुरक्षा

हमले के एक महीने पूरे होने पर सीएसटी स्टेशन पहुँचे बीबीसी संवाददाता सुझील झा ने बताया, स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर भारी सुरक्षा है. विशेष दस्ते तैनात किए गए हैं जिनके पास स्वचालित हथियार हैं.

ताज और ट्राइडेंट के दरवाज़े फिर खुल गए हैं

हालाँकि माहौल पहले जैसा नहीं है. सभी यात्रियों के सामानों की तलाशी ली जा रही है. टर्मिनल के बाहर से देखने पर लगता है कि किसी छावनी की ओर जा रहे हैं.

स्टेशन पर दुकानदार प्रमोद गुप्ता कहते हैं, "लोग आते तो हैं लेकिन बैठते नहीं. पहले ट्रेन आने से काफी पहले लोग आ जाते थे. अब बिक्री कम हो गई है."

ताज और ऑबराय होटलों की ज़बर्दस्त सुरक्षा घेराबंदी की गई है. ताज होटल के कुछ इलाक़ों में आम लोगों का जाने की मनाही है जहाँ हमलों से पहले पर्यटक जा सकते थे.

 लोग आते तो हैं लेकिन बैठते नहीं. पहले ट्रेन आने से काफी पहले लोग आ जाते थे. अब बिक्री कम हो गई है
प्रमोद गुप्ता, दुकानदार

ताज के ठीक सामने गेटवे ऑफ़ इंडिया पर सैलानी आ तो रहे हैं लेकिन उनकी दिलचस्पी अब ज़्यादा हमलों के निशान देखने की है.

नरीमन हाउस का जायज़ा लेने पहुँचे बीबीसी संवाददाता विनीत खरे ने बताया कि वहाँ मारे गए यहूदियों की याद में गुरुवार को एक प्रार्थना सभा हुई और बाद में गेटवे ऑफ़ इंडिया तक मार्च भी निकाला गया.

आठ दिन चलने वाले यहूदी त्योहार हानुका के मौके पर ताज होटल के सामने यहूदी इकठ्ठा हुए. इस मौके पर उन्होंने रोशनी की और चरमपंथ के सामने घुटने न टेकने की बात की.

गेटवे ऑफ़ इंडियाफिर दहली मुंबई
मुंबई में बुधवार को हुए चरमपंथी हमलों पर बीबीसी हिंदी की विशेष प्रस्तुति
ताज होटलगेटवे नहीं.., ताज कहिए
मुंबई आ रहे सैलानियों को अब गेटवे से ज़्यादा ताज आकर्षित कर रहा है.
रिफ़्रेश रेस्तरां एक रेस्तरां यह भी था
मुंबई हमलों का शिकार हुए रिफ़्रेश रेस्तरां की फ़िक्र किसी को नहीं है.
नम आँखों से विदाई
मारे गए सुरक्षाकर्मियों का अंतिम संस्कार
मुंबई में कार्रवाई
मुंबई में कार्रवाई की नई तस्वीरें.
निशाने पर मुंबई
मुंबई की स्थिति पर ताज़ा तस्वीरें.
संदिग्ध चरमपंथीहमलों के ज़िम्मेदार?
ख़बरें हैं कि डेकन मुजाहिदीन नामक संगठन ने हमलों की ज़िम्मेदारी ली है.
इससे जुड़ी ख़बरें
पाक सांसदों का आग्रह, भारत संयम बरते
24 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'भारत ने कोई जानकारी नहीं दी है'
23 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
ताज और ट्राइडेंट फिर हुए गुलजार
21 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'सुरक्षा के लिए सभी विकल्प खुले हैं'
20 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>