|
क़बायली क्षेत्र से हटाए जा रहे हैं सैनिक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है कि क़बायली इलाक़ों से सीमित पैमाने पर सैनिकों को हटाया जा रहा है. अधिकारी ने पैदल सैनिकों की छुट्टियाँ रद्द करने की भी बात स्वीकार की है लेकिन उन्होंने कहा कि यह भी सीमित स्तर पर हुआ है. पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने भारत के साथ तनाव के मद्देनज़र न्यूनतम सुरक्षा तैयारियाँ पूरी कर ली हैं. हालाँकि उन्होंने इस बारे में विवरण देने से इनकार कर दिया. क़बायली इलाक़ों में उन स्थानों से सेना हटाई जा रही है जहाँ बर्फ़ पड़ी है या जहाँ कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है. 'विवरण नहीं' अधिकारियों ने यह नहीं बताया है कि कितनी संख्या में सैनिक हटाए जा रहे हैं. इस फ़ैसले से पहले क़बायली इलाक़ों में क़रीब एक लाख पाकिस्तानी सैनिक तैनात थे. सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि मुंबई हमलों के बाद की स्थिति में ऐसा किया जा रहा है और इसका मक़सद पूर्वी सीमा पर किसी भी ख़तरे से निपटना है. दूसरी ओर शुक्रवार को भी पाकिस्तान के कई शहरों पर वायु सेना के जहाज़ उड़ान भरते रहे. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि ये नियमित गतिविधि है. पिछले महीने मुंबई में हुए चरमंपथी हमलों के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है. इन हमलों में 170 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. भारत इन हमलों के लिए पाकिस्तान के तत्त्वों को ज़िम्मेदार बताता है लेकिन पाकिस्तान इससे इनकार करता रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'गेटवे नहीं..., ताज के साथ फ़ोटो'26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस चीनी विदेश मंत्री से प्रणव की बातचीत26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई हमलों के एक महीने बाद..26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बहुत कुछ बदला है सीएसटी पर26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस एक रेस्तरां यह भी था25 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस यूएपीए: आतंक से लड़ने का सही जवाब?24 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाक सांसदों का आग्रह, भारत संयम बरते24 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई हमले: कसाब की हिरासत बढ़ी24 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||