BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 26 दिसंबर, 2008 को 09:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बहुत कुछ बदला है सीएसटी पर

सीएसटी, मुंबई
सीएसटी पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी है
मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के एक महीने बाद छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर चहल-पहल लौट चुकी है लेकिन कई चीज़ें अब बदल चुकी हैं.

स्टेशन पर अब पहले जैसी भीड़ नहीं होती है और लोग थोड़े सतर्क दिखते हैं मानो वो हर चीज़ को शक की निगाह से देख रहे हों. स्टेशन पर पुलिसकर्मियों की संख्या दोगुनी हो चुकी है और चेकिंग ज़ोरों पर है.

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ़) के विशेष जवान गश्त पर हैं और आने-जाने वाले हर व्यक्ति की पूरी तलाशी हो रही है.

आरपीएफ़ के हेड कांस्टेबल और लोगों की तलाशी कर रहे पीजे सादिया बताते हैं कि अब सुरक्षा बहुत कड़ी कर दी गई है.

जाँच

उन्होंने बताया, "एक्स-रे मशीन तो बहुत पहले से लग गई थी लेकिन अब एकदम कड़ाई से सब चीज़ों की जाँच हो रही है. हमारे पास अब स्पेशल फ़ोर्स भी है जिनके पास ऑटोमैटिक हथियार हैं. हेलमेट है और बुलेट प्रूफ़ जैकेट्स भी हैं."

 एक्स-रे मशीन तो बहुत पहले से लग गई थी लेकिन अब एकदम कड़ाई से सब चीज़ों की जाँच हो रही है. हमारे पास अब स्पेशल फ़ोर्स भी है जिनके पास ऑटोमैटिक हथियार हैं. हेलमेट है और बुलेट प्रूफ़ जैकेट्स भी हैं
पीजे सादिया

आरपीएफ़ के एक जवान की छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर चरमपंथियों के साथ गोलीबारी में मौत हुई थी जबकि कई जवान घायल हो गए थे.

इसका कारण जवानों के पास पुराने हथियार होना बताया गया था शायद यही कारण था कि अब विशेष फ़ोर्स के जवानों के पास अत्याधुनिक हथियार हैं.

स्टेशन पर आए लोग अब सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं. स्टेशन पर मौजूद शरद शर्मा कहते हैं, "हमले के बाद स्टेशन आने में बहुत डर लगता था लेकिन अब डर नहीं लगता. सुरक्षा कड़ी है इसलिए अब हमारा डर कम हो गया है."

हालाँकि अब भी स्टेशन पर वैसी भीड़ नहीं हो रही है जैसी पहले होती थी.

सीएसटी पर सामानों की चेकिंग में सावधानी बरती जा रही है

स्टेशन पर रेस्तरां चलाने वाले प्रमोद गुप्ता कहते हैं, "लोग आते तो हैं लेकिन अब स्टेशन पर समय नहीं बिताते. फ़ोन पर पूछ लेते हैं कि ट्रेन कितनी लेट है उसी हिसाब से आते हैं क्योंकि उस दिन वही लोग ज़्यादा मारे गए थे जो ट्रेन का इंतज़ार कर रहे थे."

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर चरमपंथियों की गोलीबारी में साठ से सत्तर लोग मारे गए थे लेकिन इस स्थान को मीडिया में उतनी जगह नहीं मिली जितनी ताज या ओबेराय को मिली.

मीडिया की नज़र में यह स्टेशन भले ही उपेक्षित रहा हो लेकिन आज यहाँ की सुरक्षा देखकर नहीं लगा कि सरकार के एजेंडे में यह स्टेशन महत्वपूर्ण नहीं है.

होटल ताज (फ़ाइल फ़ोटो)बच सकते थे लोग....
हमले से बचे लोगों का कहना है कि ताज में पुलिस कार्रवाई ठीक नहीं थी.
ताज में मुठभेड़देश से माँगी माफ़ी..
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुंबई हमलों पर पूरे देश से माफ़ी मांगी..
मुंबईताज होटल में आग
मुंबई के ताज होटल की नई इमारत में मंगलवार सुबह आग लग गई थी.
नाम और तस्वीरें
मुंबई में हमला करने वाले चरमपंथियों के नाम और तस्वीरें जारी.
लीनाप्यार-नफ़रत का रिश्ता
मुंबई हमलों ने लीना का इस शहर से प्यार और नफ़रत का रिश्ता बना दिया.
मुंबईमुंबई से जुड़े घटनाक्रम
मुंबई हमले से जुड़े घटनाक्रमों पर एक नज़र.
इससे जुड़ी ख़बरें
'गेटवे नहीं..., ताज के साथ फ़ोटो'
26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
चीनी विदेश मंत्री से प्रणव की बातचीत
26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई हमलों के एक महीने बाद..
26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
एक रेस्तरां यह भी था
25 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाक सांसदों का आग्रह, भारत संयम बरते
24 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई हमले: कसाब की हिरासत बढ़ी
24 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
उर्दू अख़बारों में 'अंतुले प्रसंग'
23 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>