BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 09 दिसंबर, 2008 को 03:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई के ताज होटल में आग
ताज होटल (फ़ाइल फ़ोटो)
चरमपंथियों के हमलों से ताज होटल में आग लग गई थी

मुंबई के ताज होटल की नई इमारत की 20 और 21 वीं मंज़िल में मंगलवार सुबह आग लग गई थी.

इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, चरमपंथी हमलों के बाद से होटल खाली है.

दमकल की पाँच गाड़ियाँ तुरंत भेजी गईं और उन्होंने होटल में लगी आग को बुझा लिया. आग शॉर्ट सर्किट से लगी बताई जा रही है.

मुंबई पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि विस्फोटकों के छूट जाने से आग लगी हो सकती है.

ग़ौरतलब है कि हाल में मुंबई हमलों के दौरान इस होटल के हेरिटेज वाले हिस्से में चरमपंथियों ने मोर्चा जमा लिया था.

इस हमले में होटल को ज़बर्दस्त नुक़सान पहुँचा था और होटल का अत्यंत सुंदर गुंबद टूट गया था.

चरमपंथियों ने न केवल होटल में धमाके किए बल्कि लोगों को बंधक भी बनाए रखा था.
इसमें कई लोगों की मौत हो गई थी.

मुंबई की तस्वीर जहाँ कहीं भी दिखाई जाती है उसमें गेटवे ऑफ इंडिया और ताज होटल ज़रूर होता है.

ये होटल मुंबई के इतिहास की याद ताज़ा कराता है.

ब्रितानी शासन में बनी सबसे सुंदर इमारतों में ताज होटल का नाम शुमार होता है.

इसका निर्माण 1903 में हुआ था और जब यह बना था तो भारत का पहला लक्ज़री होटल था.

इसके निर्माण में क़रीब ढाई लाख पाउंड लगे थे और यह वो जगह थी जहाँ भारत के वायसराय राजे महाराजाओं और जाने माने लोगों से मिला करते थे.

भारत की आज़ादी के बाद भी इसकी सुंदरता न केवल बरक़रार रही बल्कि इसका महत्व भी बना रहा.

हर साल इस इमारत में बदलाव होते रहे और नई इमारतें जुड़ती रहीं लेकिन इसकी ख़ूबसूरती कभी घटी नहीं.

ताजताज मुठभेड़ ख़त्म
मुंबई पर हमलों के 58 घंटे बाद ताज मुठभेड़ में तीन चरमपंथी मारे गए.
ताज होटलताज होटल की तबाही
ताज होटल में तबाही और उसके बाद की तस्वीरें.
गेटवे पर कबूतरसहमी-सहमी सी उड़ान
शांतिदूत कहे जाने वाले कबूतरों ने भी मुंबई हमले की त्रासदी को झेला है.
हमलेहमले:कब क्या हुआ
मुंबई में बुधवार रात हुए चरमपंथी हमलों के पूरे घटनाक्रम पर सरसरी नज़र.
इससे जुड़ी ख़बरें
मुंबई हमलों का 'संदिग्ध ' गिरफ़्तार?
08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'डर के आगे जीत है...'
02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
आला पुलिस अधिकारियों की मौत
26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'मैंने गोलियों की आवाजें सुनीं'
26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'महज़ इस्तीफ़ों से नहीं सुधरेगी छवि'
02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>