|
'पाकिस्तान को पर्याप्त सबूत दिए गए हैं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत का कहना है कि मुंबई के हमलों में पाकिस्तानी चरमपंथियों के शामिल होने की बात से इनकार करके पाकिस्तान सही काम नहीं कर रहा है. भारत के विदेश राज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की अवमानना कर रहा है, जो कि इस क्षेत्र की स्थिरता के लिए सही नहीं है. शर्मा ने एक बार फिर दोहराया है कि पाकिस्तान चरमपंथियों के ख़िलाफ़ ठोस कार्रवाई करे. उनका कहना था," पाकिस्तान को इनकार करने के बजाए मुंबई हमलों के लिए ज़िम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए." चंडीगढ़ में संवाददातओं से बात करते हुए विदेश राज्य मंत्री का कहना था, "हमने पाकिस्तान को पर्याप्त सबूत दे दिए हैं, और ये सबूत अमरिका और ब्रिटेन की ख़ुफ़िया एजेंसियों के पास भी हैं." शर्मा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सर्वसम्मति से आतंकवाद के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित कर चुका है. उनका कहना था," ये निंदनीय है कि पाकिस्तान सबूतों को ख़ारिज कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय राय की अवमानना कर रहा है." लखवी का प्रत्यर्पण भारत की तरफ़ से ये बात एक ऐसे समय पर कही गई है जब एक पाकिस्तानी अख़बार 'डॉन' ने ये ख़बर दी है कि अमरीका पाकिस्तान पर लश्करे तैबा के कमांडर ज़की-उर-रहमान लखवी को भारत को सौंपने के लिए दबाब डाल रहा है. हालांकि बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में जब पत्रकारों ने लखवी के भारत को सौपने के बारे में गृहमंत्री पी चिदंबरम से पूछा तो उनका कहना था, "हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है." मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के बाद लखवी को पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में गिरफ़्तार किया गया था. लखवी को मुंबई हमलों का अहम सरग़ना माना जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'तनाव बढ़ाने वाला कोई काम नहीं किया'30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को कोई अल्टीमेटम नहीं: प्रणव28 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस हमें भारत से निर्देश नहीं चाहिए: ज़रदारी27 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस भारत के आरोप से पाकिस्तान में बेचैनी01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मृत अधिकारियों को नम आँखों से विदाई29 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'इराक़ में भी इतना डर नहीं लगा था'27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||