|
हमें भारत से निर्देश नहीं चाहिए: ज़रदारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने कहा है कि वे चरमपंथी गुटों पर कार्रवाई करेंगे लेकिन उन्होंने भारत को हिदायत दी कि वह उन्हें कार्रवाई का तरीक़ा न बताए. राष्ट्रपति ज़रदारी ने कहा कि वे समय पर कार्रवाई करेंगे लेकिन भारत के निर्देश पर नहीं. उन्होंने यह स्वीकार किया कि पाकिस्तान में 'चरमपंथ' का कैंसर है.
ज़रदारी ने कहा, "हमारे यहाँ ऐसे ग़ैर सरकारी तत्त्व हैं. हाँ, वे हम पर अपना एजेंडा थोपने की कोशिश कर रहे हैं. हम इसका हल निकालेंगे, हम इसे सही करेंगे." पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की पहली बरसी पर नौडेरो में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युद्ध समस्या का समाधान नहीं है. राष्ट्रपति ज़रदारी ने कहा कि बातचीत सबसे बड़ा हथियार है. अमरीका और भारत का ज़िक्र करते हुए ज़रदारी ने कहा, "मैं दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और सबसे बड़े लोकतंत्र को ये कहना चाहता हूँ कि वे हमारी सुनें. वे हमसे सीखें. हमारे पास आपको बताने के लिए कई अनुभव हैं. हमने अपने लोगों को खोया है. हम युद्ध के बारे में बात नहीं करते, हम बदले की बात नहीं करते." भारत का नाम लिए बिना ज़रदारी ने कहा कि अगर कोई पाकिस्तान के साहस को आज़माना चाहता है, तो वे कहना चाहते हैं कि पहले भी इसे आज़माया जा चुका है, कोई इसे फिर आज़माने की कोशिश न करे. पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान में कुछ कमज़ोरियाँ हैं, जिन्हें दूर करने की कोशिश की जा रही है लेकिन ऐसा किसी के निर्देश पर नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि वे चरमपंथियों पर कार्रवाई करेंगे, क्योंकि हम ऐसा करना चाहते हैं न कि आप ऐसा चाहते हैं. राष्ट्रपति ज़रदारी से पहले प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने भी युद्ध की बात से इनकार किया था और कहा था कि हम कोई कार्रवाई नहीं करेंगे लेकिन ऐसा हुआ तो जवाब देंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तान भारत के साथ अमन चाहता है'27 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत-पाकिस्तान तनाव कम करें'27 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने बेनज़ीर को याद किया27 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस चीनी विदेश मंत्री से प्रणव की बातचीत26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस क़बायली क्षेत्र से हटाए जा रहे हैं सैनिक26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान न जाने की हिदायत26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाक सांसदों का आग्रह, भारत संयम बरते24 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई हमले: कसाब की हिरासत बढ़ी24 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||