|
'भारत-पाकिस्तान तनाव कम करें' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ती सैन्य गतिविधियों के मद्देनज़र अमरीका ने दोनों देशों से आपसी तनाव दूर करने की अपील की है. भारत ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान न जाने की सलाह दी है. अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के प्रवक्ता गॉर्डन जॉनड्रो ने जारी बयान में कहा है कि दोनों देशों को चाहिए कि वे ग़ैर ज़रूरी तनाव बढ़ने नहीं दे. पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि भारत ने सीमा पर सेना की तैनाती बढ़ा दी है, इसलिए अफ़ग़ान सीमा पर तैनात पाकिस्तानी सैनिकों को भी भारत से लगी सीमा पर तैनात किया जा रहा है. पाकिस्तान ने थलसेना के जवानों की छुट्टियाँ रद्द कर दी हैं. पाकिस्तानी सेना का कहना है कि वो आत्मरक्षा के लिए ज़रूरी उपाय कर रहा है. दोनों देशों के बीच मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों को लेकर तनाव बढ़ गया है. इन हमलों में 180 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. भारत का कहना है कि इन हमलों में पाकिस्तान का हाथ है और वो इसके दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं कर रहा है.
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों के साथ बैठक में ताज़ा स्थिति पर चर्चा की. अमरीका की नज़र व्हाइट हाउस प्रवक्ता जॉनड्रो का कहना था, "हम उम्मीद करते हैं कि दोनों पक्ष ऐसे क़दम नहीं उठाएंगे जिससे मौजूदा तनाव के माहौल में स्थितियाँ और तनावपूर्ण हो जाएँ." उनका कहना था कि अमरीका दोनों के साथ निकट संपर्क बनाए हुए है और वह मुंबई हमलों की जाँच में सहयोग की अपील कर रहा है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में भारत से सटी सीमा पर फौज की तैनाती बढ़ाई गई है. नियंत्रण रेखा के अलावा ख़बरों में कहा गया है कि कसूर और सियालकोट शहर में सेना की मौजूदगी देखी गई है. पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि हिंसाग्रस्त स्वात और बाजौर में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ हवाई हमले भी कम कर दिए गए हैं क्योंकि वायुसेना के कई युद्धक विमानों को पूर्वी सीमा (भारत से लगी सीमा) पर तैनात किया गया है. भारत पर नज़र इस तरह की ख़बरें हैं कि भारत चरमपंथी संगठन लश्करे तैबा के पाकिस्तान स्थित ठिकानों पर हवाई हमले कर सकता है. मुंबई हमलों में इसी संगठन का हाथ होने के आरोप लग रहे हैं. हालाँकि लश्करे तैबा और पाकिस्तान सरकार ने इससे इनकार किया है. बीबीसी संवाददाताओं के मुताबिक अफ़ग़ान सीमा पर पाकिस्तानी सेना की संख्या घटने से अमरीका चिंतित हो सकता है. इस बीच भारत ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान यात्रा न करने की हिदायत दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि लाहौर धमाके के सिलसिले में भारतीय नागरिकों की गिरफ़्तारी की ख़बर के कारण पाकिस्तान जाना भारतीयों के लिए सुरक्षित नहीं है. पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक़ बुधवार को लाहौर में हुए धमाके के सिलसिले में तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ़्तार किया गया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें बहुत कुछ बदला है सीएसटी पर26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान न जाने की हिदायत26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस क़बायली क्षेत्र से हटाए जा रहे हैं सैनिक26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस चीनी विदेश मंत्री से प्रणव की बातचीत26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'गेटवे नहीं..., ताज के साथ फ़ोटो'26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||