|
पाकिस्तान ने बेनज़ीर को याद किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की पहली बरसी के मौके पर हज़ारों लोग उनके मकबरे पर पहुँच कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बेनज़ीर को गढ़ी ख़ुदा बख़्श में उनके पिता जुल्फ़िकार अली भुट्टो की क़ब्र के नज़दीक ही दफ़नाया गया था. बेनज़ीर की याद में उस जगह बनाए गए मकबरे पर देश भर से लोगों के आने का सिलसिला जारी है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बनेज़ीर भुट्टो की हत्या की जाँच के लिए समिति जल्दी ही गठित होगी. 27 दिसंबर को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानी पीपीपी की नेता बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के एक वर्ष पूरे हो गए हैं. पिछले वर्ष इसी दिन रावलपिंडी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद हुए आत्मघाती हमले में उनकी मौत हो गई थी. इन हमलों में बीस लोग और मारे गए थे. बेनज़ीर की हत्या की बरसी पर जारी बयान में बान की मून ने उम्मीद जताई है कि जाँच समिति हत्याकांड की सच्चाई का पता लगाने और न्याय दिलाने में मदद करेगी. पीपीपी ने अपनी नेता की हत्या के पीछे ताकतवर ख़ुफ़िया अधिकारियों का हाथ होने का आरोप लगाते हुए इसकी जाँच संयुक्त राष्ट्र से कराने की माँग की थी. हालाँकि इस आरोप को तत्कालीन राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने नकार दिया था. बेनज़ीर की याद में पाकिस्तान के कई शहरों में आयोजन की तैयारियाँ हो रही हैं. रावलपिंडी के परेड मैदान के निकास द्वार को नया रुप दिया गया है जहाँ उनकी हत्या हुई थी. वहाँ पर उनकी याद में छोटा स्मारक तैयार किया जा रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें बेनज़ीर को मनावाधिकार सम्मान11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस परियों की शहज़ादी जैसी बेनज़ीर07 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'बेनज़ीर हत्या की जाँच संयुक्त राष्ट्र करे'14 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस स्थायित्व के लिए खतरा27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सुरक्षा परिषद ने कड़ी भर्त्सना की27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर भुट्टो की हत्या27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||