|
'बेनज़ीर हत्या की जाँच संयुक्त राष्ट्र करे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की नवगठित संसद ने एक प्रस्ताव पारित कर पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की जाँच संयुक्त राष्ट्र से कराने की माँग की है. पाकिस्तान के विधि मंत्री फ़ारूक़ नेक ने ये प्रस्ताव संसद में पेश किया जिसमें जाँचकर्ताओं से दोषियों की पहचान करने का आहवान किया गया है. नेशनल असेंबली में विपक्षी दलों ने भी इस प्रस्ताव का विरोध नहीं किया. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की नेता बेनज़ीर भुट्टो की 27 दिसंबर को उस समय हत्या कर दी गई जब वो रावलपिंडी में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद अपनी कार की छत खोलकर समर्थकों का अभिभावदन कर रही थीं. इस हत्याकांड के बाद पीपीपी ने मामले की जाँच संयुक्त राष्ट्र से कराने की माँग की थी जिसे राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने ख़ारिज कर दिया था. उन्होंने बाद में ब्रिटेन की स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस से हत्या की जाँच में मदद करने को कहा था और उसकी एक टीम ने आरंभिक जाँच में मदद करने के बाद अपनी रिपोर्ट में कहा था कि बेनज़ीर भुट्टो की मौत बम विस्फोट से हुई थी. इसके बाद पाकिस्तान पुलिस ने बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया था और ये दावा किया कि इन्होंने हमलावरों को मदद देने की बात क़बूल की है. जाँच टीम के प्रमुख चौधरी अब्दुल मजीद ने बताया था कि दोनों संदिग्ध व्यक्तियों हसनान गुल और रुफ़ुकत ने रावलपिंडी में मजिस्ट्रेट के सामने अपना अपराध क़बूल कर लिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें बेनज़ीर हत्याकांड में मेहसूद पर आरोपपत्र01 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'बेनज़ीर की मौत गोली से नहीं'08 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर हत्याकांड की जाँच में नया मोड़20 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'बेनज़ीर की हत्या में महसूद का हाथ'18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस जाँच ख़त्म करके लौटेगी ब्रितानी टीम05 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस ब्रितानी जाँचकर्ता पाकिस्तान पहुँचे04 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस स्कॉटलैंड यार्ड से सहयोग माँगा02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||