BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 15 अप्रैल, 2008 को 01:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'बेनज़ीर हत्या की जाँच संयुक्त राष्ट्र करे'
बेनज़ीर भुट्टो की आख़िरी तस्वीर
बेनज़ीर की हत्या रावलपिंडी में रैली के बाद हुई
पाकिस्तान की नवगठित संसद ने एक प्रस्ताव पारित कर पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की जाँच संयुक्त राष्ट्र से कराने की माँग की है.

पाकिस्तान के विधि मंत्री फ़ारूक़ नेक ने ये प्रस्ताव संसद में पेश किया जिसमें जाँचकर्ताओं से दोषियों की पहचान करने का आहवान किया गया है.

नेशनल असेंबली में विपक्षी दलों ने भी इस प्रस्ताव का विरोध नहीं किया.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की नेता बेनज़ीर भुट्टो की 27 दिसंबर को उस समय हत्या कर दी गई जब वो रावलपिंडी में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद अपनी कार की छत खोलकर समर्थकों का अभिभावदन कर रही थीं.

इस हत्याकांड के बाद पीपीपी ने मामले की जाँच संयुक्त राष्ट्र से कराने की माँग की थी जिसे राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने ख़ारिज कर दिया था.

उन्होंने बाद में ब्रिटेन की स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस से हत्या की जाँच में मदद करने को कहा था और उसकी एक टीम ने आरंभिक जाँच में मदद करने के बाद अपनी रिपोर्ट में कहा था कि बेनज़ीर भुट्टो की मौत बम विस्फोट से हुई थी.

इसके बाद पाकिस्तान पुलिस ने बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया था और ये दावा किया कि इन्होंने हमलावरों को मदद देने की बात क़बूल की है.

जाँच टीम के प्रमुख चौधरी अब्दुल मजीद ने बताया था कि दोनों संदिग्ध व्यक्तियों हसनान गुल और रुफ़ुकत ने रावलपिंडी में मजिस्ट्रेट के सामने अपना अपराध क़बूल कर लिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'बेनज़ीर की मौत गोली से नहीं'
08 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'बेनज़ीर की हत्या में महसूद का हाथ'
18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
स्कॉटलैंड यार्ड से सहयोग माँगा
02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>