BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 27 दिसंबर, 2008 को 10:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तनाव से घटी मेहमानों की संख्या

थार एक्सप्रेस
थार एक्सप्रेस हफ़्ते में एक बार चलती है
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में आई तल्ख़ी का असर दोनों देशों को जोड़ने वाली थार एक्सप्रेस पर भी पड़ा है. इसके मुसाफ़िरों की संख्या कम हो गई है.

थार एक्सप्रेस शुक्रवार को जोधपुर से चली लेकिन उसमें मुसाफ़िरों की संख्या महज साढ़े तीन सौ ही थी.

भारत ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान न जाने की सलाह दी है लेकिन इसके बावजूद थार एक्सप्रेस से 83 भारतीय पाकिस्तान गए है.

इस बीच जोधपुर की जेल से रिहा हुए 51 पाकिस्तानी नागरिक कल अपने वतन नहीं जा सके. उन्हें अधिकारियों ने थार एक्सप्रेस में सवार नहीं होने दिया क्योंकि केंद्र सरकार से अनुमति नही मिली थी.

तल्ख़ी का असर

जब-जब दोनों देशो के संबधों में कड़वाहट आई, दोनों देशों के नागरिकों को इसका ख़ामियाज़ा उठाना पड़ा है.

जोधपुर के रेलवे प्रबंधक एसके सूद ने स्वीकार किया कि यात्री संख्या कम हुई है, लेकिन संख्या घटती-बढती रहती है.

थार के मुसाफ़िर
लोगों को आशंका है कि जंग का बनता माहौल थार एक्सप्रेस के संचालन को भी रोक देगा.

फिज़ा में घुली तल्ख़ी ने उन 51 पाकिस्तानी नागरिकों की वतन वापसी की राह मुश्किल कर दी है जो शुक्रवार को घर लौटना चाहते थे.

इनमें 25 महिलाएँ और चार बच्चे भी शामिल है. ये सभी लोग बीते शनिवार को जोधपुर जेल में छह माह गुज़रने के बाद रिहा किए गए थे.

इन पाकिस्तानी नागरिकों को अलग-अलग समय पर उस समय पकड़ा गया था जब वे भारत में अपने रिश्तेदारों से मिल कर वापस पाकिस्तान लौट रहे थे.

पुलिस ने इन्हें वीज़ा दस्तावेज़ों में काटछांट के आरोप में गिरफ्तार किया था. लेकिन बीते सप्ताह राज्य की नव निर्मित कांग्रेस सरकार ने इन्हें रिहा करने का आदेश दिया था.

राज्य के गृह सचिव एसएन थानवी ने बीबीसी को बताया कि इन लोगों को भारत के ख़िलाफ़ किसी अपराध में लिप्त नहीं पाया गया. रिहाई के बाद ये सभी जोधपुर के एक होटल में पुलिस की निगरानी में रह रहे हैं.

 भारत और पाकिस्तान को मिलकर आतंकवाद से लड़ना चाहिए, वरना ये दोनों देशों के लिए घातक होगा. हमें जेल में अच्छा बर्ताव मिला और लोगों ने हमारी बहुत मदद की
नजमा

अपनी रिहाई से खुश 22 वर्षीय नजमा को लग रहा था कि अब घर दूर नही है. पर इन सभी को रोक लिया गया.

नजमा कहती हैं, " भारत और पाकिस्तान को मिलकर आतंकवाद से लड़ना चाहिए, वरना ये दोनों देशों के लिए घातक होगा. हमें जेल में अच्छा बर्ताव मिला और लोगों ने हमारी बहुत मदद की."

कोई निर्दोष नागरिक यहाँ अपनी व्यथा सुना रहा है तो कोई सरहद के उस पार अपनी बेगुनाही की सदा बुलंद कर रहा है. मगर मुल्क की सियासत कहाँ ऐसी फरियाद सुनती है.

थार एक्सप्रेसथार फिर पटरी पर
भारत और पाकिस्तान के बीच थार एक्सप्रेस रेलगाड़ी फिर पटरी पर आ गई है.
अज़हर और जोहेब (फ़ाइल फ़ोटो)अज़हर-जोहेब घर लौटे
सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसे बच्चों की वतन वापसी.
वाघा बॉर्डरवाघा नहीं, अटारी बॉर्डर
भारत ने वाघा बॉर्डर का नाम बदलकर अटारी बॉर्डर करने का फ़ैसला लिया है.
जनरल श्याम सिंह अटारीअटारी की प्रतिमा
जनरल अटारी की प्रतिमा को भारत-पाक सीमा पर स्थापित किया जाएगा.
पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीयों के परिजनरिहाई की अपील
पाकिस्तान के जेलों में बंद भारतीयों के परिजनों ने उनकी रिहाई की गुहार की.
राजपरिवारमहलों में उत्सव...
राजा भवानी सिंह के 77वें जन्मदिन पर लोगों के लिए खोला गया दरबार हॉल.
भगदड़मंदिरों में भगदड़
पिछले कुछ वर्षों में मंदिरों में भगदड़ की घटनाएँ बढ़ी हैं. एक नज़र..
इससे जुड़ी ख़बरें
अज़हर-जोहेब की घर वापसी
18 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
'ये शांति की पाइप लाइन बन सकती है'
27 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत और पाकिस्तान बातचीत पर सहमत
25 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
थार एक्सप्रेस रद्द करने का फ़ैसला
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
राजस्थान-सिंध बस सेवा शुरु होने की आस
01 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>