|
फिर पटरियों पर दौड़ी समझौता एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान को जोड़ने वाली रेल सेवा समझौता एक्सप्रेस दो दिन तक स्थगित रहने के बाद फिर से शुरू गई है. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र रेल सेवा को रद्द कर दिया गया था. भारतीय रेलवे के अतिरिक्त महानिदेशक (जनसंपर्क) अनिल सक्सेना ने बीबीसी को बताया कि भारतीय विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और पाकिस्तान सरकार से विचार-विमर्श के बाद ही रेल सेवा को फिर से बहाल किया गया है. समझौता एक्सप्रैस दिल्ली से लाहौर तक चलती है. हालाँकि यात्रियों को अटारी (भारत) और वाघा (पाकिस्तान) के बीच सीमा पार करने के लिए ट्रेन बदलनी पड़ती है. फ़ैसला वैसे समझौता एक्सप्रेस के स्थगित होने से यात्रियो को कोई असुविधा नही हुई क्योंकि जितने दिन ट्रेन रद्द रही उन दिनो में ट्रेन का परिचालन नही होता. 27 दिसंबर को एक आत्मघाती हमले में बेनज़ीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रेल और बस सेवा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई थी. लेकिन थार एक्सप्रेस के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. थार एक्सप्रैस भारतीय प्रांत राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में मुनाबाव से पाकिस्तानी प्रांत सिंध के खोखरापार के बीच चलती है. | इससे जुड़ी ख़बरें रेल सेवा शुरू करने पर भारत-पाक राज़ी03 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस समझौता एक्सप्रेस में आग18 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'शांति प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए'20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस समझौता मामले में दो ट्रांजिट रिमांड पर14 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी नागरिकों के लिए मुआवज़ा 05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||