|
पाकिस्तानी नागरिकों के लिए मुआवज़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाके में मारे गए पाकिस्तान के लोगों के रिश्तेदारों को भारत गुरुवार को मुआवज़े का भुगतान करेगा. मारे गए लोगों के परिवारजनों को मुआवज़ा राशि के रूप में 10 लाख का भुगतान किया जाएगा. ग़ौरतलब है कि दिल्ली से अटारी जाने वाली समझौता एक्सप्रेस में पानीपत के पास फ़रवरी में विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में 68 लोग मारे गए थे जिनमें 33 पाकिस्तानी नागरिक थे. उनके 27 रिश्तेदारों को मुआवज़े का भुगतान किया जाएगा. भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी ने बताया कि कुछेक लोगों को 15 हज़ार से लेकर एक लाख रुपए तक के शुरुआती मुआवज़े का पहले ही भुगतान किया जा चुका है. वरिष्ठ भारतीय राजनयिक सुरेश रेड्डी का कहना था कि 10 लाख से 45 लाख रुपए तक की मुआवज़ा राशि मारे गए पाकिस्तानियों के रिश्तेदारों को दी जाएगी. मारे गए लोगों के रिश्तेदारों को पाँच जुलाई को मुआवज़े का भुगतान किया जाएगा. इसके पहले शनिवार को पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने लाहौर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिकायत की थी कि भारत न तो समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाके में मारे गए लोगों को मुआवज़ा दे रहा है और न ही इसकी जाँच की प्रगति से अवगत करा रहा है. पाकिस्तान के राणा शौक़त को सबसे ज्यादा 45 लाख रुपए की मुआवज़ा राशि का भुगतान किया जाएगा. फ़रवरी में हुए इस धमाके में उन्होंने अपने पाँच बच्चों को खो दिया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें समझौता मामले में दो ट्रांजिट रिमांड पर14 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 23 शव पानीपत में दफ़नाए गए24 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस धमाके के 'चश्मदीद' शौकत की कहानी23 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पानीपत में 37 शवों की शिनाख़्त22 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस जाँच के नतीजों की जानकारी मिले22 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस ज़िंदगियाँ नहीं बचीं, लाशें बचा कर रखेंगे21 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस समझौता विस्फोट की साझा जाँच नहीं21 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||