BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 फ़रवरी, 2007 को 18:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जाँच के नतीजों की जानकारी मिले
ख़ुर्शीद महमूद कसूरी
कसूरी का कहना है कि दोनों देशों की ख़ुफ़िया एजेंसियाँ साथ मिलकर काम करें
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी ने भरोसा जताया है कि समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाकों की जाँच के नतीजों की जनाकारी उनके देश को भी दी जाएगी.

गुरूवार को दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कसूरी ने कहा कि दोनों देश पुराने मसलों पर भी सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

भारत के दौरे पर आए कसूरी ने कहा कि अगर दक्षिण एशिया को 'सभ्य तरीके से रहना है' तो दोनों देशों की ख़ुफ़िया एजेंसियों को मिल जुल कर काम करना होगा.

उन्होंने कहा कि अगर दोनों देशों की सरकारें चाहें तो इस तरह का सहयोग संभव है.

 चाहे जो भी हो, नुक़सान दोनों देशों ने भुगता है. घटना आपके इलाक़े में हुई लेकिन उनमें अधिकतर पाकिस्तानी थे. हम साथ क्यों नहीं काम कर सकते?
ख़ुर्शीद महमूद कसूरी

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने उम्मीद जताई कि समझौता एक्सप्रेस मामले में चल रही जाँच के जो भी नतीजे सामने आएँगे उससे पाकिस्तान को छह मार्च को आतंकवाद पर गठित साझा प्रणाली की बैठक से पहले अवगत करा दिया जाएगा.

दोनों देशों की ख़ुफ़िया एजेंसियों के एक साथ काम करने की संभावना पर उनका कहना था, "चाहे जो भी हो, नुक़सान दोनों देशों ने भुगता है. घटना आपके इलाक़े में हुई लेकिन उनमें अधिकतर पाकिस्तानी थे. हम साथ क्यों नहीं काम कर सकते?"

कसूरी ने कहा कि भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि ट्रेन धमाकों की जाँच के परिणामों के बारे में पाकिस्तान को छह मार्च की बैठक से पहले या बैठक के दौरान जानकारी दी जाएगी.

उन्होंने कहा, "यह बेहद अहम मामला है जिससे दोनों देश प्रभावित हुए हैं. इसलिए मैं चाहूँगा कि भारत सरकार जाँच परिणामों से हमें भी अवगत कराए."

अन्य मुद्दे

कसूरी ने कहा कि दोनों देशों के बीच विवादास्पद मसलों पर सहमति बनाने की कोशिश हो रही है.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में शुरू हुई समग्र शांति प्रक्रिया अब काफी आगे बढ़ चुकी है और दोनों देशों में इसके काफी समर्थक हैं.

'साउथ एशिया फ्री मीडिया एसोसियशन' की बैठक में कसूरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित विवादों के कुछ संवेदनशील पहलू हैं और दोनों देश इस मसले पर भी आगे बढ़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों पर प्रगति हुई है. कसूरी का कहना था कि भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ इस तरह के रिश्ते क़ायम करने में सफल रहे हैं जिससे शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
समझौता विस्फोट की साझा जाँच नहीं
21 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
कश्मीर पर बात ज़रूरी:कसूरी
16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
कसूरी के इंटरव्यू पर हुआ विवाद
12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>