|
जाँच के नतीजों की जानकारी मिले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी ने भरोसा जताया है कि समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाकों की जाँच के नतीजों की जनाकारी उनके देश को भी दी जाएगी. गुरूवार को दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कसूरी ने कहा कि दोनों देश पुराने मसलों पर भी सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं. भारत के दौरे पर आए कसूरी ने कहा कि अगर दक्षिण एशिया को 'सभ्य तरीके से रहना है' तो दोनों देशों की ख़ुफ़िया एजेंसियों को मिल जुल कर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि अगर दोनों देशों की सरकारें चाहें तो इस तरह का सहयोग संभव है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने उम्मीद जताई कि समझौता एक्सप्रेस मामले में चल रही जाँच के जो भी नतीजे सामने आएँगे उससे पाकिस्तान को छह मार्च को आतंकवाद पर गठित साझा प्रणाली की बैठक से पहले अवगत करा दिया जाएगा. दोनों देशों की ख़ुफ़िया एजेंसियों के एक साथ काम करने की संभावना पर उनका कहना था, "चाहे जो भी हो, नुक़सान दोनों देशों ने भुगता है. घटना आपके इलाक़े में हुई लेकिन उनमें अधिकतर पाकिस्तानी थे. हम साथ क्यों नहीं काम कर सकते?" कसूरी ने कहा कि भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि ट्रेन धमाकों की जाँच के परिणामों के बारे में पाकिस्तान को छह मार्च की बैठक से पहले या बैठक के दौरान जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा, "यह बेहद अहम मामला है जिससे दोनों देश प्रभावित हुए हैं. इसलिए मैं चाहूँगा कि भारत सरकार जाँच परिणामों से हमें भी अवगत कराए." अन्य मुद्दे कसूरी ने कहा कि दोनों देशों के बीच विवादास्पद मसलों पर सहमति बनाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में शुरू हुई समग्र शांति प्रक्रिया अब काफी आगे बढ़ चुकी है और दोनों देशों में इसके काफी समर्थक हैं. 'साउथ एशिया फ्री मीडिया एसोसियशन' की बैठक में कसूरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित विवादों के कुछ संवेदनशील पहलू हैं और दोनों देश इस मसले पर भी आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों पर प्रगति हुई है. कसूरी का कहना था कि भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ इस तरह के रिश्ते क़ायम करने में सफल रहे हैं जिससे शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें समझौता विस्फोट की साझा जाँच नहीं21 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'नापाक कोशिशों को सफल नहीं होने देंगे'19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुलाक़ात- ख़ुर्शीद महमूद कसूरी के साथ14 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस भारत-पाक विदेश मंत्रियों की मुलाक़ात25 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर पर बात ज़रूरी:कसूरी16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस कसूरी के इंटरव्यू पर हुआ विवाद12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस तालेबान को लेकर पाक-अफ़गान वार्ता24 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||