|
समझौता मामले में दो ट्रांजिट रिमांड पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समझौता एक्सप्रेस धमाकों की जाँच कर रही पुलिस ने दो और लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. धमाकों की जाँच कर रही पुलिस टीम का दावा है कि उन्होंने विस्फोट के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकरियाँ हासिल कर ली हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए जाँच दल के प्रमुख, डीआईजी आरसी मिश्रा ने बीबीसी को बताया, "हमने इस सिलसिले में दो लोगों को ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. हम इनसे पूछताछ कर रहे हैं और हमें कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ हासिल हुई हैं." उन्होंने बताया कि इन धमाकों में जो सामान इस्तेमाल किया गया था, उसके बारे में अब स्थिति स्पष्ट हो गई है. उन्होंने बताया कि धमाकों के लिए इस्तेमाल किए गए सूटकेस, टाइमर और बोतलों की खरीददारी इंदौर में की गई थी. ग़ौरतलब है कि पुलिस ने इन धमाकों के सिलसिले में पिछले दिनों उत्तरप्रदेश के सहारनपुर ज़िले से एक दर्जी को गिरफ्तार किया था. माना जा रहा है कि इन दोनों संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी इसी दर्जी की निशानदेही के आधार पर की गई है. गिरफ्तारी समझौता एक्सप्रेस धमाकों की जाँच कर रहे पुलिस दल ने इसे एक बड़ी सफलता बताया है. जाँच दल ने जिन दो लोगों को रिमांड पर ले रखा है उन्हें इंदौर से हिरासत में लिया गया है और बाद में इन्हें रिमांड पर जाँच दल को सौंप दिया गया है. इन दोनों ही व्यक्तियों को दो दिन पहले हिरासत में लिया गया था. ग़ौरतलब है कि 18 फ़रवरी, रविवार को समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाके के बाद दो रेल बोगियों में लगी आग के कारण 68 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले में कई लोग घायल हो गए थे. रेलगाड़ी से यात्रा कर रहे अधिकतर लोग पाकिस्तानी नागरिक थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 23 शव पानीपत में दफ़नाए गए24 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस धमाके के 'चश्मदीद' शौकत की कहानी23 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस समझौता विस्फोट की साझा जाँच नहीं21 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस दो संदिग्ध अभियुक्तों के 'स्केच' जारी20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश'20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||