|
23 शव पानीपत में दफ़नाए गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रविवार, 18 फ़रवरी को समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाकों में मारे गए उन लोगों को शनिवार दोपहर पानीपत में दफ़ना दिया गया जिनकी पहचान नहीं हो पाई थी. अंतिम संस्कार हरियाणा वक्फ़ बोर्ड की देखरेख में हुआ. अधिकारियों, राजनीतिक नेताओं और सैकड़ों ग्रामीण लोगों की मौजूदगी में 23 शवों को अलग-अलग कब्रों में दफ़न कर दिया गया. इस मौक़े पर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हूड्डा ने कहा, "पुलिस जाँच में जुटी हुई है और इस काम में प्रगति हो रही है. पुलिस को कुछ अहम सुराग़ मिले हैं लेकिन फ़िलहाल इस समय इससे ज़्यादा कुछ और नहीं कहा जा सकता." शवों को दफ़न करने से पहले जनाज़े की नमाज़ अदा की गई और इस दौरान हिंदू धार्मिक ग्रंथों से श्लोक भी पढ़े गए. प्रशासन का कहना था कि शवों को 'इंबाल्म' कर पॉलिथीन में लपेटा गया और हर क़ब्र को एक नंबर दिया गया है. इन शवों से डीएनए के नमूने भी ले लिए गए हैं ताकि यदि मृतकों को कोई रिश्तेदार बाद में उन्हें खोजते हुए आते हैं तो उनके डीएनए के साथ मिलाकर तय किया जा सके कि वे मृतक से संबंधित हैं जा नहीं. शुक्रवार को बीबीसी से बातचीत में पानीपत के उपायुक्त राजीव रंजन ने स्पष्ट किया था कि दोनो देशों की सरकारों के बीच उच्च स्तर पर इस बारे में सहमति बनी थी और उसके बाद शवों का अंतिम संस्कार करना तय हुआ. ग़ौरतलब है कि 18 फ़रवरी, रविवार को समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाके के बाद दो रेल बोगियों में लगी आग के कारण 68 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें कई पाकिस्तानी नागरिक थे. उस हादसे के शिकार हुए शव पानीपत के सिविल अस्पताल में रखे गए थे. दूसरी ओर कई घायलों को दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में ले जाया गया था. गुरूवार को पाकिस्तानी वायु सेना का एक विमान दिल्ली में मेडिकल टीम के साथ पहुँचा था और देर रात ये विमान घायल पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर पाकिस्तान रवाना हो गया. |
इससे जुड़ी ख़बरें दो संदिग्ध अभियुक्तों के 'स्केच' जारी20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मारता है आदमी और मर रहा है आदमी19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'शुरू में समझ नहीं आया कि हुआ क्या'19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस परिजनों की तलाश में भटकते लोग19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस भाग्यशाली रहे क़मरुद्दीन की आपबीती19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मारने वाले से बचाने वाला बड़ा19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस रिश्तों पर असर नहीं, क़सूरी आज आएँगे19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||