BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 फ़रवरी, 2007 को 17:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश'
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह ने कहा है कि विस्फोट का मकसद भारत-पाकिस्तान शांति वार्ता में बाधा डालना है
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि समझौता एक्सप्रेस में किए गए विस्फोट का मकसद भारत-पाकिस्तान शांति वार्ता में बाधा डालना है.

वहीं पाकिस्तान की राष्ट्रीय एसेंबली में माँग उठी है कि समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाकों की घटना की संयुक्त जाँच की जाए.

सफ़दरजंग अस्पताल में घायलों से मिलने आए मनमोहन सिंह ने कहा कि समझौता एक्सप्रेस में किया गया विस्फोट एक घिनौना अपराध है और दोषियों को सज़ा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि ये आंतक की कार्यवाही थी और भारत और पाकिस्तान सरकार हमलावरों के नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने देंगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि समझौता एक्सप्रेस के यात्रियों को सच्ची श्रद्धांजली यही होगी कि दोनों देशों के संबंधों को सामान्य बनाने के प्रति हम समर्पित रहें.

मनमोहन सिंह ने कहा कि घायलों को हर तरह की मदद दी जाएगी.

संयुक्त जाँच की माँग

उधर पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद ने कहा है कि वहाँ की राष्ट्रीय एसेंबली में माँग उठी है कि समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाकों की घटना की संयुक्त जाँच की जाए.

उन्होंने कहा कि दोनों देश एक दूसरे पर इल्ज़ाम लगा देते हैं और दोषी बच जाते हैं इसलिए घटना की संयुक्त रुप से जाँच की जानी चाहिए.

शेख रशीद ने बताया कि भारतीय रेलवे के प्रमुख और पाकिस्तानी रेलवे प्रमुख के बीच बातचीत हुई है.

संदिग्धों के स्केच जारी

स्केच
पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों के स्केच जारी किए हैं

इससे पहले भारत ने मंगलवार को जाँच में तेज़ी लाते हुए पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों के 'स्केच' जारी किए.

रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक शरद कुमार ने बताया कि दोनों संदिग्ध लोग पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही समझौता एक्सप्रेस पर सवार हुए थे और उनकी रेलवे पुलिस बल (जीआरपी) के साथ झड़प भी हुई थी.

एक प्रत्यक्षदर्शी के बयान के आधार पर पुलिस ने इन दोनों लोगों के स्केच जारी किए हैं.

हालाँकि आईजी का कहना है कि इस घटना के पीछे दो से ज़्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका है. उन्होंने कहा, "जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया, उससे लगता है कि इसके पीछे एक या दो नहीं बल्कि ज़्यादा लोगों का समूह होगा."

 जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया, उससे लगता है कि इसके पीछे एक या दो नहीं बल्कि ज़्यादा लोगों का समूह होगा
आईजी शरद कुमार

आईजी शरद कुमार ने बताया कि ये दोनों ही लोग दीवाना रेलवे स्टेशन पर रात लगभग 11 बज कर 40 मिनट पर उतर गए. इसके थोड़ी ही देर बाद ट्रेन में धमाके हुए थे.

उन्होंने कहा कि मामले की जाँच के लिए सभी एजेंसियों से सहयोग मिल रहा है और मुंबई पुलिस की विशेष टीम भी पानीपत पहुँच रही है.

पुलिस ने इन संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी देने वालों को एक लाख रुपए का नक़द ईनाम देने की भी घोषणा की है.

शरद कुमार ने बताया कि जाँच के लिए दो टीम गठित की गई है जो घायलों और रेलवे अधिकारियों से पूछताछ कर रही है.

मृतकों की संख्या 68 हुई

हरियाणा पुलिस ने घटनास्थल से मिट्टी के तेल की 14 बोतलें, एक पाइप, एक डिजिटल टाइमर, सूटकेस का कवर और कुछ अन्य सामान बरामद किया है.

शरद कुमार ने बताया कि घटना में जीआरपी के एक सहायक सब इंस्पेक्टर की भी मौत हो गई. इस बीच बुरी तरह घायल 15 साल के किशोर हारिफ़ मोहम्मद ने भी मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया.

इसके साथ ही मरने वालों की कुल संख्या 68 हो गई है.

इससे पहले रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बताया था कि पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए शरद कुमार ने बताया कि इसका नाम उस्मान मोहम्मद है और यह जाँच में पुलिस को सहयोग कर रहा है. उस्मान पाकिस्तानी नागरिक है और कराची का रहने वाल है.

भारतीय अख़बारभारतीय अख़बारों में...
समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाकों की ख़बरों से भारतीय अख़बार पटे पड़े हैं.
मनमोहन सिंहहमले की भर्त्सना
ट्रेन में विस्फ़ोट पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं
घटनास्थल की तस्वीरें
दिल्ली-अटारी समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट.
इससे जुड़ी ख़बरें
मारता है आदमी और मर रहा है आदमी
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
'शुरू में समझ नहीं आया कि हुआ क्या'
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
परिजनों की तलाश में भटकते लोग
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
भाग्यशाली रहे क़मरुद्दीन की आपबीती
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
मारने वाले से बचाने वाला बड़ा
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
रिश्तों पर असर नहीं, क़सूरी आज आएँगे
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>