|
मंदिरों में भगदड़: एक नज़र में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
त्योहारों और विशेष आयोजनों के मौकों पर धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की भीड़ भारत में आम बात है लेकिन कई बार भगदड़ मचने से त्योहारों का रंग फीका पड़ जाता है. राजस्थान के चामुंडा मंदिर में भी यही हुआ. नवरात्र के पहले दिन वहाँ भारी भीड़ जमा हुई और भगदड़ मचने से सौ से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई. आईए नज़र डालते हैं पिछले कुछ वर्षों में मंदिरों में भगदड़ की घटनाओं पर. अगस्त, 2008 - हिमाचल प्रदेश के नैना देवी मंदिर में भूस्खलन की अफ़वाह के बाद भगदड़ मच गई. इसमें 145 लोगों की मौत हो गई. नवंबर, 2006 - उड़ीसा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर में चार लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि अधिकारियों ने मंदिर का दरवाज़ा खोलने में देर कर दी जिसके कारण भगदड़ मच गई. जनवरी, 2005 - महाराष्ट्र के दूरवर्ती मंढारा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 265 लोग मारे गए. सँकड़ा रास्ता होने के कारण हताहतों की संख्या बढ़ गई. मृतकों में बड़ी संख्या महिलाओं और बच्चों की थी. अगस्त, 2003 - नासिक में कुंभ मेले के दौरान मची भगदड़ में 30 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई. 1986 - हरिद्वार में एक धार्मिक आयोजन के दौरान भगदड़ में 50 लोगों की मौत हो गई. 1954 - इलाहाबाद में कुंभ मेले के दौरान भगदड़ का भयान मंजर देखने को मिला. इसमें लगभग 800 लोगों की जानें गईं. | इससे जुड़ी ख़बरें जोधपुर के मंदिर में भगदड़, सौ से ज़्यादा मरे30 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मंदिर में भगदड़ की जाँच के आदेश04 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस मंदिर में भगदड़, 145 लोगों की मौत03 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस रथयात्रा में भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मौत04 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस मंदिर में भगदड़ के दौरान आठ की मौत27 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस मध्यप्रदेशः मंदिर में भगदड़, 6 की मौत26 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस पंचमहल में भगदड़, 12 लोगों की मौत14 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||