|
मंदिर में भगदड़, 224 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान में जोधपुर के चामुंडा मंदिर में मंगलवार सुबह मची भगदड़ में 224 लोग मारे गए हैं. मेहरानगढ़ क़िले में स्थित मंदिर में नवरात्र के कारण काफ़ी भीड़ थी. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे घटनास्थल पर पहुँच चुकी हैं. उन्होंने मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख और घायलों को पचास हज़ार रुपए देने की घोषणा की है. लगभग 150 लोग घायल हैं जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बीबीसी से बातचीत में राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि नवरात्र को देखते हुए विशेष इंतज़ाम किए गए थे लेकिन दीवार गिरने के कारण भगदड़ मच गई. रास्ता संकरा होने के कारण हताहत हुए लोगों को कंधों पर बाहर निकालना पड़ा. 400 फुट की ऊँचाई पर स्थित इस मंदिर में आने-जाने का रास्ता काफ़ी तंग है.
मंगलवार से नवरात्र शुरु होने के कारण इस मंदिर में हज़ारों भक्तों की भीड़ जमा हुई थी. मंदिर के बाहर दर्दनाक मंजर है. भगदड़ में अपने परिजनों को खो चुके लोग बिलख रहे हैं. मंदिर के आस-पास व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती तो गई थी लेकिन ये पर्याप्त नहीं बताई जा रही है. राजस्थान में इस मंदिर का काफ़ी महात्म्य माना जाता है और नवरात्र की शुरुआत लोग यहीं से करना चाहते हैं. इस मंदिर का निर्माण वर्ष 1459 में जोधपुर के संस्थापक राजा राव जोधा ने किया था. पाँच किलोमीटर के दायरे में स्थित इस क़िले के शीर्ष पर मंदिर स्थित है. मंदिर की प्रतिमा ख़ुद राव जोधा ने स्थापित की थी और इसे परिहार राजवंश की कुलदेवी के रुप में स्थापित किया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें मंदिर में भगदड़ की जाँच के आदेश04 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस मंदिर में भगदड़, 145 लोगों की मौत03 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस रथयात्रा में भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मौत04 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस मंदिर में भगदड़ के दौरान आठ की मौत27 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस मध्यप्रदेशः मंदिर में भगदड़, 6 की मौत26 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस पंचमहल में भगदड़, 12 लोगों की मौत14 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस भगदड़ में 14 महिलाओं की मौत03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस पुरी के जगन्नाथ मंदिर में भगदड़04 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||