|
भगदड़ में 14 महिलाओं की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में चौदह महिलाओं की मौत हो गई है जबकि चालीस से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चंदौली के ज़िलाधीश प्रज्ञान राम मिश्रा ने बीबीसी को बताया कि चौदह मौतें हुई हैं और अस्पताल में 47 लोगों को भर्ती कराया गया है. अस्पताल में एक घायल महिला प्रभावती देवी ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर अचानक भगदड़ मची जिसमें वो फंस गईं और उन्हें चोट पहुंची. उनका कहना था ' मैं पुल पर बैठी थी. बहुत भीड़ थी. अचानक आवाज़ आई भागो, भागो... मैं भागने लगी तो सामने से भीड़ आई और मैं दब गई. मेरी छाती में, बांह में दर्द है. चोट लगी हुई है. ' रेलवे पुलिस के अनुसार घटना उस समय हुई जब मुगलसराय स्टेशन पर जितिया पर्व के बाद गंगा स्नान करने के लिए वाराणसी जाने वाली महिलाओं की भीड़ लग गई. जब प्लेटफॉर्म नंबर चार और पाँच पर आने वाली गाड़ियों के प्लेटफ़ार्म अंतिम समय में बदले गए जिससे अफ़रा तफ़री मच गई. अफरा तफरी में कई महिलाओं ने रोना धोना शुरु कर दिया जिसके बाद भगदड़ मच गई. पुलिस के अनुसार चार और पाँच नंबर प्लेटफॉर्म पर तीन गाड़ियां आने से भीड़ हो गई थी. प्लेटफॉर्म पर मुगलसराय से बक्सर जाने वाली पैसेंजर, गया से मुगलसराय और वाराणसी से मुगलसराय वाली गाड़ियां भी आ गई थीं जिससे अफरा तफरी मच गई. | इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई लोकल ट्रेन धमाकों का एक साल10 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस पटरी पर लौटने तो लगी है मुंबई, लेकिन... 10 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाके: कुछ महत्वपूर्ण तथ्य11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'इंसाफ़ क्या मिलेगा... बस बेटा ठीक हो जाए'10 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई में कड़ी सुरक्षा के बीच कई आयोजन11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस कहीं विकास तो कहीं पलायन06 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई ट्रेन धमाके में 13 के ख़िलाफ आरोप06 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस पुलिस के चंगुल में आया शातिर लुटेरा02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||