|
मंदिर में भगदड़ के दौरान आठ की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्यप्रदेश के अशोकनगर ज़िले में बुधवार को एक मंदिर में दर्शन के दौरान हुई भगदड़ में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है. राज्य के पुलिस महानिरीक्षक डीएस सेंगर ने बीबीसी को बताया कि बुधवार को करील मेले के दौरान हुई भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि मरनेवालों में पाँच की पहचान हो गई और इनमें तीन राजधानी भोपाल के रहनेवाले हैं. राज्य सरकार ने इस दुर्घटना के लिए मुआवज़े की घोषणा कर दी है, सरकार ने मृतकों को एक लाख और घायलों को 20 हज़ार रुपए देने का ऐलान किया है. रंगपंचमी के अवसर पर इस जगह पर तीनदिवसीय करील मेला लगा था और लोग बड़ी संख्या में जानकी और लवकुश के मंदिर में दर्शन के लिए जमा हुए थे. बुधवार को मेले के दूसरे दिन टीले पर बने मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ जमा थी. कहा जा रहा है कि कुछ लोग बांस की रेलिंग को तोड़कर आगे निकलने की कोशिश करने लगे और इसकी वजह से मची भगदड़ की चपेट में अनेक लोग आ गए. उल्लेखनीय है कि इस मंदिर में दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश और राजस्थान से भी श्रद्धालु भी आते हैं. अशोकनगर के नाम से जाना जाने वाला यह ज़िला राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर है. |
इससे जुड़ी ख़बरें मध्यप्रदेशः मंदिर में भगदड़, 6 की मौत26 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस मंदिर में भगदड़, पाँच मारे गए03 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पंचमहल में भगदड़, 12 लोगों की मौत14 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस भगदड़ में 14 महिलाओं की मौत03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस पुरी के जगन्नाथ मंदिर में भगदड़04 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस कराची में भगदड़, कई मरे09 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||