BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 27 मार्च, 2008 को 02:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मंदिर में भगदड़ के दौरान आठ की मौत

मेले के दौरान भीड़ (फ़ाइल फ़ोटो)
भारत में धार्मिक स्थलों पर भगदड़ का यह पहला मामला नहीं है
मध्यप्रदेश के अशोकनगर ज़िले में बुधवार को एक मंदिर में दर्शन के दौरान हुई भगदड़ में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है.

राज्य के पुलिस महानिरीक्षक डीएस सेंगर ने बीबीसी को बताया कि बुधवार को करील मेले के दौरान हुई भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

उन्होंने बताया कि मरनेवालों में पाँच की पहचान हो गई और इनमें तीन राजधानी भोपाल के रहनेवाले हैं.

राज्य सरकार ने इस दुर्घटना के लिए मुआवज़े की घोषणा कर दी है, सरकार ने मृतकों को एक लाख और घायलों को 20 हज़ार रुपए देने का ऐलान किया है.

रंगपंचमी के अवसर पर इस जगह पर तीनदिवसीय करील मेला लगा था और लोग बड़ी संख्या में जानकी और लवकुश के मंदिर में दर्शन के लिए जमा हुए थे.

बुधवार को मेले के दूसरे दिन टीले पर बने मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ जमा थी.

कहा जा रहा है कि कुछ लोग बांस की रेलिंग को तोड़कर आगे निकलने की कोशिश करने लगे और इसकी वजह से मची भगदड़ की चपेट में अनेक लोग आ गए.

उल्लेखनीय है कि इस मंदिर में दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश और राजस्थान से भी श्रद्धालु भी आते हैं.

अशोकनगर के नाम से जाना जाने वाला यह ज़िला राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर है.

रामेश्वरम मंदिर'पंडित' होना ज़रूरी नहीं
तमिलनाडु में मंदिर का पुजारी बनने के लिए अब ब्राह्मण होना ज़रूरी नहीं है.
सिद्धविनायक मंदिरना ना नारियल नहीं
मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर में नारियल चढ़ाने पर रोक लगी.
तिरुमाला मंदिरसिर्फ़ हिंदुओं के लिए
आंध्रप्रदेश सरकार ने कहा कि मंदिर के आसपास दूसरे धर्मों का प्रचार न हो.
इससे जुड़ी ख़बरें
मंदिर में भगदड़, पाँच मारे गए
03 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पंचमहल में भगदड़, 12 लोगों की मौत
14 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
भगदड़ में 14 महिलाओं की मौत
03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पुरी के जगन्नाथ मंदिर में भगदड़
04 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
कराची में भगदड़, कई मरे
09 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>