|
पंचमहल में भगदड़, 12 लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात के पंचमहल ज़िले में स्थित पावागढ़ महाकाली शक्तिपीठ में रविवार को दर्शन के दौरान हुई भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. सरकार ने इस घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं. स्थानीय पत्रकार अजय उम्मत के अनुसार भगदड़ में कुछ लोग घायल भी हो गए. गुजरात सरकार के मंत्री अशोक भट्ट ने बीबीसी को बताया, "इस साल यात्रियों की संख्या बहुत ज़्यादा थी. ये घटना अचानक हुई. इस घटना की जाँच के आदेश दिए गए हैं. हर मृतक के परिजनों को एक लाख रुपए का मुआवज़ा दिया जाएगा." 'मदद मिलती तो बच जाते' ग़ौरतलब है कि पावागढ़ में हिंदूओं की आराध्य देवी महाकाली की शक्तिपीठ है जहाँ नवरात्रों के दौरान भारी तादाद में लोग आते हैं. यह शक्तिपीठ एक पहाड़ पर स्थित है जहाँ चढ़ाई करके लोग दर्शन करने जाते हैं. पावागढ़ गोधरा से 45 किलोमीटर और वडोदरा से क़रीब 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. घटना के प्रत्यक्षदर्शी अजय राठौड़ ने बीबीसी के मोहनलाल शर्मा को बताया, "लोग रास्ते से नीचे भी जा रहे थे और अनेक लोग ऊपर की ओर भी आ रहे थे. जब संस्था के कुछ लोगों ने यात्रियों को बीच में रोका तो भगदड़ मच गई." यात्रियों की भीड़ में मौजूद एक महिला - रेखा के पिता इस हादसे में मारे गए. उन्होंने बीबीसी को बताया, "हम रास्ते में थे जब ऊपर से धक्का आया और कुछ लोग गिर गए और कुचले गए. यदि उस वक्त किसी ने मदद की होती तो मेरे पिता बच जाते." राहतकार्य पंचमहल कलेक्टर कार्यालय के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि प्रशासन की ओर से राहतकर्मी और कई आला अधिकारियों ने घटना के तुरंत बाद वहाँ पहुँच कर राहतकार्यों का जायज़ा लिया है. ग़ौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इस क्षेत्र में भगदड़ के दौरान आठ लोगों की मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना था कि पावागढ़ महाकाली शक्तिपीठ तक पहुँचने के रास्ते को चौड़ा करने की कोशिशें चल रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें भगदड़ में 14 महिलाओं की मौत03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस पुरी के जगन्नाथ मंदिर में भगदड़04 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मेले में भगदड़, 300 से अधिक मौतें26 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में पाँच की मौत13 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस साड़ियों के लिए भगदड़, 21 की मौत12 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस भारत में भगदड़ की घटनाएँ27 अगस्त, 2003 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||