|
मंदिर में भगदड़, पाँच मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थित एक मंदिर में गुरुवार सुबह भगदड़ मचने से पाँच लोगों की मौत हो गई. लगभग 15 लोग घायल भी हुए हैं. मृतकों में चार महिलाएँ हैं. घटना विजयवाड़ा के श्री दुर्गा मालेश्वर स्वामी मंदिर में घटी जहाँ हर दिन भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. गुरुवार सुबह भी भारी संख्या में लोग यहाँ इकट्ठा हुए थे. भगदड़ तब मची जब एक ही साथ सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर के भीतर जाने की कोशिश की. विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने कहा कि पुलिस ने मंदिर प्रबंधन को पहले ही आगाह कर दिया था कि श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए उचित व्यवस्था की जाए लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि मंदिर में प्रवेश करने और निकलने का एक ही रास्ता है जिसके कारण ये हादसा हुआ. घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से कुछ की हालत नाज़ुक है. घायलों में महिलाओं की संख्या अधिक है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. राज्य सरकार ने मृतकों के निकट परिजनों को एक-एक लाख रुपए और घायलों को दस-दस हज़ार रुपए देने की घोषणा की है. इससे पहले पिछले साल अक्तूबर में गुजरात के पंचमहल ज़िले में स्थित पावागढ़ महाकाली शक्तिपीठ में भी भगदड़ मची थी जिसमें 12 मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें पंचमहल में भगदड़, 12 लोगों की मौत14 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस भगदड़ में 14 महिलाओं की मौत03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कराची में भगदड़, कई मरे09 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस बाढ़ राहत केंद्र में भगदड़, 42 की मौत18 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मेले में भगदड़, 300 से अधिक मौतें26 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||