|
सिद्धि विनायक में नारियल चढ़ाने पर रोक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर में नारियल और फूलमालाओं के चढ़ाने पर रोक लगा दी गई है. सिद्ध विनायक मंदिर के मुख्य अधिकारी हनुमंत जगताप का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर यह रोक लगाई गई है. दर्शनार्थी अब मंदिर में नारियल और फूलमाला के बजाए फूल और मिठाई ले जा सकते हैं. हालांकि पुलिस इस बारे में चुप्पी साधे हुए है कि उसे किस तरह की सूचनाएँ मिलीं थीं. लेकिन समाचार एजेंसियों का कहना है कि पिछले साल वाराणसी में संकट मोचन मंदिर पर हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने देश के सभी प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है. मुंबई में ही बम धमाकों की कई घटनाएँ हो चुकी हैं. सिद्ध विनायक मंदिर में हज़ारों श्रद्धालु रोजाना आते हैं और मंगलवार को मंदिर में विशेष भीड़ होती है. मंदिर के प्रभारी हनुमंत जगताप के अनुसार मंदिर में प्रतिदिन लगभग चार हज़ार नारियल और सैकड़ों मालाएँ चढ़ाई जाती हैं. इस मंदिर में बॉलीवुड की हस्तियाँ, खिलाड़ी और राजनीतिज्ञ के अक्सर आते रहते हैं. कुछ दिनों पहले बच्चन परिवार आधी रात को अपने घर से नंगे पाँव चलकर सुबह सुबह सिद्धिविनायक मंदिर पहुँचा था और उसने पूजा अर्चना की थी. हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान गणेश सभी बाधाओं को दूर करते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'मंदिर हैं सिर्फ़ हिंदुओं के लिए'08 जून, 2007 | भारत और पड़ोस अयोध्या की सियासत और रामलला04 मई, 2007 | भारत और पड़ोस प्रभु के लिए जयपुरी रज़ाई की गर्माहट 08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस दलितों ने माँगा पूजा का अधिकार12 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस कालीघाट मंदिर में पंडों पर रोक16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस धमकी के बाद स्वर्णमंदिर की सुरक्षा बढ़ी05 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||