|
धमकी के बाद स्वर्णमंदिर की सुरक्षा बढ़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और दूसरे प्रमुख गुरुद्वारों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. अमृतसर के पुलिस प्रमुख सुधांशु श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को एक हस्तलिखित पत्र मिला था जिसमें प्रमुख गुरुद्वारों और रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई थी. उन्होंने बताया कि ये धमकी जलंधर के स्टेशन मास्टर को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने एहतियाती क़दम उठाए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदी में लिखा हुआ ये पत्र जम्मू के करीम अंसारी के नाम से मिला है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पत्र में कहा गया है कि इसी तरह के हमले कश्मीर के प्रमुख हिंदू धर्मस्थलों पर भी किए जाएँगे. उन्होंने बताया कि अमृतसर के अलावा जलंधर और फगवाड़ा में हाईअलर्ट कर दिया गया है और जम्मू कश्मीर पुलिस को इसकी सूचना दी जा चुकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें स्वर्ण मंदिर में 114 हथगोले मिले10 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस ख़ालसा त्रिशताब्दी पर किए वादे अब भी पूरे नहीं हुए31 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस बात ऑपरेशन ब्लूस्टार तक कैसे पहुँची?04 जून, 2004 | भारत और पड़ोस पंजाब की राजनीति पर ऑपरेशन ब्लूस्टार का साया04 जून, 2004 | भारत और पड़ोस स्वर्ण मंदिर में 'कारसेवा' की अजब धुन 29 मार्च, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||