BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 10 जनवरी, 2006 को 09:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्वर्ण मंदिर में 114 हथगोले मिले
स्वर्ण मंदिर
स्वर्ण मंदिर में 1984 के दौरान चरमपंथियों पर कार्रवाई के लिए सेना भीतर घुस गई थी
स्वर्ण मंदिर परिसर में एक निर्माण कार्य के लिए हो रही खुदाई के दौरान 114 ग्रैनेड मिले हैं. पुलिस के अनुसार ये ग्रैनेड 1984 के दौरान दबाए गए होंगे.

पुलिस ने ग्रैनेड (हथगोले) ज़ब्त कर लिए हैं और उस जगह को सील कर दिया है.

ख़बरों के अनुसार स्वर्ण मंदिर परिसर में नानक निवास में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था.

वहाँ जगतार सिंह का दल कारसेवा (धार्मिक कार्यों के लिए श्रमदान) कर रहा था.

बताया गया है कि खुदाई के दौरान सीमेंट के दो बोरों में कुछ ग्रैनेड मिले.

खुदाई कर रहे दल ने इसकी सूचना पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को दी और एसजीपीसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने में दी.

पुलिस ने जाँच के बाद बताया कि ग्रैनेड पुराने हैं और अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान किसी ने इसे ज़मीन के भीतर दबाया होगा.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जाँच जारी है.

लेकिन इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बीबीसी से हुई बातचीत में कहा है कि जो हथगोले मिले हैं वो पुराने और अनुपयोगी है इसलिए उनसे कोई ख़तरा नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
धार्मिक कलाकृतियाँ वापस लाई जाएंगी
01 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
प्रत्यक्षदर्शियों की ज़ुबानी
04 जून, 2004 | भारत और पड़ोस
जाने कहाँ गए वे लोग...?
04 जून, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>