|
स्वर्ण मंदिर में 114 हथगोले मिले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्वर्ण मंदिर परिसर में एक निर्माण कार्य के लिए हो रही खुदाई के दौरान 114 ग्रैनेड मिले हैं. पुलिस के अनुसार ये ग्रैनेड 1984 के दौरान दबाए गए होंगे. पुलिस ने ग्रैनेड (हथगोले) ज़ब्त कर लिए हैं और उस जगह को सील कर दिया है. ख़बरों के अनुसार स्वर्ण मंदिर परिसर में नानक निवास में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था. वहाँ जगतार सिंह का दल कारसेवा (धार्मिक कार्यों के लिए श्रमदान) कर रहा था. बताया गया है कि खुदाई के दौरान सीमेंट के दो बोरों में कुछ ग्रैनेड मिले. खुदाई कर रहे दल ने इसकी सूचना पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को दी और एसजीपीसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने में दी. पुलिस ने जाँच के बाद बताया कि ग्रैनेड पुराने हैं और अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान किसी ने इसे ज़मीन के भीतर दबाया होगा. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जाँच जारी है. लेकिन इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बीबीसी से हुई बातचीत में कहा है कि जो हथगोले मिले हैं वो पुराने और अनुपयोगी है इसलिए उनसे कोई ख़तरा नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें धार्मिक कलाकृतियाँ वापस लाई जाएंगी01 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस ख़ालसा त्रिशताब्दी पर किए वादे अब भी पूरे नहीं हुए31 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस ब्लूस्टार की निंदा न होने पर नाराज़गी06 जून, 2004 | भारत और पड़ोस ऑपरेशन ब्लूस्टार से क्या सबक मिले?06 जून, 2004 | भारत और पड़ोस बात ऑपरेशन ब्लूस्टार तक कैसे पहुँची?04 जून, 2004 | भारत और पड़ोस प्रत्यक्षदर्शियों की ज़ुबानी04 जून, 2004 | भारत और पड़ोस जाने कहाँ गए वे लोग...?04 जून, 2004 | भारत और पड़ोस पंजाब की राजनीति पर ऑपरेशन ब्लूस्टार का साया04 जून, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||