|
राजस्थान-सिंध बस सेवा शुरु होने की आस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान को जोड़ती रेल सेवा के बाद लोगों में अब सिंध और राजस्थान के बीच बस सेवा शुरू होने की उम्मीद जगी है. बाड़मेर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मानवेंद्र सिंह का कहना है की भारत इस सेवा के लिए तैयार है. उन्होंने हाल में ये मुद्दा विदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति में उठाया था. उनका कहना है, ''पाकिस्तान में एक चुनी हुई सरकार ने काम शुरु कर दिया है. जल्द ही दोनों मुल्कों की बैठक में ये मुद्दा सामने आएगा. सरहद के उस तरफ़ सड़क नहीं होना इस बस सेवा प्रारंभ होने में एक बड़ी बाधा थी,अब उस तरफ़ सड़क बन कर तैयार हो गई है.हम चाहेंगे की बाड़मेर और मीरपुर खास(सिंध) के बीच बस सेवा शुरू हो और लोग इसका लाभ उठाएँ.” कोई चालीस साल पहले इस मार्ग पर बसें दौड़ती थीं और लोगों को मिलाती थीं. लेकिन 1965 मे जब भारत-पाकिस्तान में जंग छिड़ी तो ,दोनों देशों के बीच आई तल्ख़ी ने इस बस सेवा की बलि ले ली. फिर कभी ये बस सेवा शुरु नहीं हो पाई. कुछ साल पहले पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के नेतृत्व में एक दल पहली बार इस सड़क मार्ग से सिंध गया था. उस समय दोनों तरफ़ के लोगों को लगा था कि काश वो पुराने दिन फिर लौट आएँ जब सड़क मार्ग से लोगों का आना-जाना शुरू हो. पहले चलती थी बस... मानवेंद्र सिंह कहते है कि ये दोनों राज्यों के बीच एक पारम्परिक मार्ग रहा है और पहले तो वाहनों के अलावा पैदल यात्री भी जा सकते थे. जैसलमेर के एक गाँव में रहने वाले लालदीन कहते है, "अगर ये सड़क मार्ग खुल जाए तो हम सब इसका स्वागत करेंगे क्योंकि बस मार्ग सस्ता और कम समय लेने वाला होगा." लालदीन जैसे हज़ारों लोग हैं जो इस राह के आसन होने की बाट जोह रहे हैं. दोनों देशों के रिश्ते जब सुधरने शुरु हुए तो कोई चार दशक बाद इस मार्ग थार एक्सप्रेस पटरी पर लौटी. कभी इस मार्ग से ऊँटो पर काफ़िले इधर से उधर आवाजाही करते थे.मगर अब वो इतिहास की बात हो गई. बहरहाल लोग इससे भी खुश होंगे की इस मार्ग पर फिर से बसों की आमद शुरू हो और इंसानी रिश्तों का हॉर्न इस मरुस्थल में दोस्ती की सदा बुलंद करे. | इससे जुड़ी ख़बरें थार एक्सप्रेस फिर पटरी पर04 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस फिर पटरियों पर दौड़ी समझौता एक्सप्रेस30 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पटरियों पर लौट रही है थार एक्सप्रेस16 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'मानो बर्लिन दीवार गिर गई'07 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस सरहद पार करने का सपना सच07 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस सड़क जिसे है मुसाफ़िरों का इंतज़ार05 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||