|
बुश ने तनाव कम करने की अपील की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने की अपील की है. उन्होंने पाकिस्तान से मुंबई हमलों की जाँच में सहयोग करने को कहा है. अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के प्रवक्ता गॉर्डन जॉनड्रो ने बताया कि जॉर्ज बुश ने भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी से टेलीफ़ोन पर बातचीत की है. उन्होंने कहा, "जॉर्ज बुश ने दोनों नेताओं से ख़ास कर मुंबई हमलों और अन्य आतंकवाद विरोधी मामलों की जाँच में परस्पर सहयोग करने की अपील की है." जॉनड्रो ने कहा कि तीनों नेताओं ने माना कि कोई भी इस तरह के क़दम नहीं उठाना चाहता है जिससे बेवजह तनाव बढ़े. ग़ौरतलब है कि मुंबई में 26 नवंबर को हुए चरमपंथी हमलों के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों में तनाव आया है और दोनों ओर से सीमा पर सेना की तैनाती बढ़ाने की ख़बरें हैं. हमले से इनकार इस बीच भारतीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को इस बात से इनकार किया कि पाकिस्तान स्थित चरमपंथी ठिकानों पर हवाई हमले किए जा सकते हैं. फ़लस्तीनी इलाक़ों में इसराइली हमलों की तरह से क्या भारत भी सबक ले सकता है, इस सवाल के जवाब में उनका कहना था, "पाकिस्तान के साथ हमारे जो रिश्ते हैं उसे देखते हुए हम उस घटना से कोई सबक नहीं ले सकते." उन्होंने कहा कि भारत ने इसराइली हमलों को कड़ी निंदा की है और इसराइल से हमले रोकने की अपील की है. पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख ने तनाव कम करने के संकेत दिए हैं. भारत ने इस तरह की किसी ख़बर से इनकार किया है कि वो तनाव बढ़ाने वाले क़दम उठा रहा है. भारत का आरोप है कि मुंबई हमलों में पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठन लश्करे तैबा का हाथ है और हमलों के दोषियों के बारे में उसे पर्याप्त सबूत दिए गए हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तान को पर्याप्त सबूत दिए गए हैं' 31 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई हमलों की जाँच के लिए समिति 30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'तनाव बढ़ाने वाला कोई काम नहीं किया'30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने मुख्य मार्ग बंद किया30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||