BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 29 दिसंबर, 2008 को 10:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जनरल कयानी ने शांति की अपील की
याफ़ई और जनरल कयानी
कयानी ने संघर्ष को टालने की ज़रूरत बताई
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफ़ाक़ कयानी ने भारत के साथ तनाव कम करने की अपील की है. पिछले महीने मुंबई में हुए हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.

जनरल अशफ़ाक़ कयानी ने सोमवार को चीन के विदेश उप मंत्री हे याफ़ेई से मुलाक़ात में यह अपील की है. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को कम करने की कोशिशों के तहत याफ़ेई पाकिस्तान पहुँचे हैं.

पाकिस्तानी सेना ने एक बयान जारी करके इस बैठक की जानकारी दी है. बयान में कहा गया है- सेना प्रमुख ने तनाव कम करने की ज़रूरत बताई. उन्होंने कहा कि शांति और सुरक्षा के लिए संघर्ष से बचना चाहिए.

इस बीच ख़बर है कि भारत और पाकिस्तान के सैनिक अधिकारियों के बीच हॉट लाइन पर बातचीत हुई है.

एक पाकिस्तानी सैनिक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया है कि दोनों देशों के सैनिक अभियान के महानिदेशकों ने हॉट लाइन पर बात की है.

माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सैनिकों को भारतीय सीमा पर तैनात करने और कुछ सैनिकों की छुट्टियाँ रद्द करने की ख़बर से भारत चिंतित था.

पिछले सप्ताह पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा था कि क़बायली इलाक़ों से सीमित संख्या में सैनिक हटाए जा रहे हैं. हालाँकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि वहीं से सैनिक हटाए जा रहे हैं जहाँ बर्फ़ पड़ी है या जहाँ कोई कार्रवाई नहीं चल रही है.

तनाव

दूसरी ओर भारत ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान न जाने की हिदायत दे डाली और कहा कि पाकिस्तान जाना उनके लिए सुरक्षित नहीं है.

 सेना प्रमुख ने तनाव कम करने की ज़रूरत बताई. उन्होंने कहा कि शांति और सुरक्षा के लिए संघर्ष से बचना चाहिए
पाकिस्तानी सेना का बयान

पिछले महीने मुंबई में हुए हमलों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफ़ी बढ़ गया है. भारत ने इन हमलों के लिए पाकिस्तान स्थिति चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैबा को ज़िम्मेदार ठहराया है.

इन हमलों में 170 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. भारत का कहना है कि इन हमलों में शामिल एक पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद अजमल आमिर क़साब को ज़िंदा पकड़ा गया है, जिसने कई अहम जानकारी दी है.

लेकिन पाकिस्तान क़साब को अपना नागरिक मानने से इनकार करता है.

दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बाद कई देशों ने शांति की अपील की है. अमरीका और रूस ने भी दोनों देशों को संयम बरतने की सलाह दी है.

पाकिस्तान के क़रीबी समझे जाने वाले चीन ने अपने विदेश उप मंत्री को पाकिस्तान भेजा और उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख से बातचीत की.

इससे जुड़ी ख़बरें
'भारत-पाकिस्तान तनाव कम करें'
27 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान न जाने की हिदायत
26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
चीनी विदेश मंत्री से प्रणव की बातचीत
26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई हमलों के एक महीने बाद..
26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
चली है रस्म कि कोई न सर उठा के चले..
25 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>