BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 28 दिसंबर, 2008 को 08:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में धमाका, 23 की मौत
पाकिस्तान में धमाका(फ़ायल फ़ोटो)
धमाके में कई लोग घायल हुए हैं
पाकिस्तान के सूबा सरहद के ज़िला बुनेर में एक कार बम धमाके में कम से कम 23 लोग मारे गए हैं जबकि बड़ी तादाद में लोग घायल हुए हैं.

हालाँकि स्थानीय सूत्रों ने मरने वाले लोगों की संख्या 23 से अधिक बताई है. धमाके में क़रीबी इमारतें गिर गई हैं जिसके मलबे तले कई लोगों के दबे होने की आशंका है.

पुलिस के अनुसार ये धमाका रविवार की सुबह बुनेर ज़िले के शल बांडी के इलाक़े में एक चुनाव केंद्र पर हुआ है.

धमाका उस समय हुआ है जब नेशनल एसेंबली की सीट एनए-28 पर उप चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे थे.

कार धमाका

थाना डगर के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि विस्फोटक सामाग्री एक गाड़ी में रखी हुई थी, और गाड़ी चुनाव केंद्र के सामने बने राजनीतिक दलों के कैंपों के क़रीब खड़ी की गई थी.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका इतना ज़ोरदार था कि वहाँ बनाए गए तमाम कैंपस और कई दूकाने गिर गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाके के समय चुनाव केंद्र पर मतदाताओं और आम लोगों की बड़ी तादाद मौजूद थी.

बुनेर ज़िला ऑफ़िस के एक अधिकारी राहत ने बताया कि धमाके में अब तक 23 लोगों के मरने की पुष्टि हो चकी है. मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों को डगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अभीतक किसी संगठन ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

सूबा सरहद में बुनेर मालाकांड डिविज़न का एक पहाड़ी ज़िला है जिसकी सरहद स्वात से मिलती हैं. लगभग चार महीने पहले बुनेर में स्थानीय लोगों ने लश्कर बनाकर छह हथियारबंद तालेबान को मार दिया था.

स्वात के स्थानीय तालेबान ने बाद में लश्कर के अहम सदस्य को ज़िला देर में गोली मार कर हत्या कर दी थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, आठ मरे
31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सांसद के घर पर धमाका, 15 की मौत
06 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
ट्रक बम धमाके में 52 मारे गए
20 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पेशावर में आत्मघाती हमले में 30 मरे
06 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सूबा सरहद में धमाका, 13 की मौत
18 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>