|
पेशावर में आत्मघाती हमले में 30 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पेशावर शहर के पास हुए एक बम हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में पाँच पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. पुलिस के अनुसार विस्फोट पेशावर शहर से कोई 15 किलोमीटर दूर कोहाट रोड पर एक पुलिस नाके पर हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह एक आत्मघाती हमला था. मौक़े पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि विस्फोटक से लदी एक पिकअप वैन को पुलिस चौकी से टकरा दिया गया जिससे ज़ोरदार धमाका हुआ. घायलों को फ़ौरन लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया जहाँ कई लोग मौत से जूझ रहे हैं. अस्पताल के एक डॉक्टर ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है. पेशावर में पिछले कुछ महीनों में आत्मघाती हमलों की वारदातों में तेज़ी आई है. | इससे जुड़ी ख़बरें वायुसेना की बस में विस्फोट, 13 मारे गए12 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में धमाके, सात की मौत30 जून, 2008 | भारत और पड़ोस इस्लामाबादः विस्फोट में 19 की मौत06 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस इस्लामाबाद में विस्फोट, छह की मौत02 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||