BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 20 नवंबर, 2008 को 11:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इस्लामाबाद में अमरीकी राजदूत तलब
अमरीकी हमले
अमरीकी हमलों में पिछले कुछ दिनों में कई आम नागरिक भी मारे गए हैं
बुधवार को पाकिस्तान में अमरीकी सैनिकों के मिसाइल हमले पर अब पाकिस्तान सरकार ने गंभीर रूख़ अख़्तियार किया है.

पाकिस्तान सरकार के विदेश मंत्रालय ने अमरीकी राजदूत को तलब करके मिसाइल हमलों पर अपनी कड़ी आपत्ति ज़ाहिर की है.

बुधवार को पाकिस्तान के कबायली इलाके के बन्नू ज़िले में अमरीकी विमान ने मिसाइल हमला किया था जिसमें कम से कम पाँच लोगों की मौत हो गई थी.

बताया गया था कि मारे गए लोग संदिग्ध इस्लामिक चरमपंथी थे.

जिस विमान की मदद से अमरीकी सेना ने यह हमला किया वो चालक रहित था. संदिग्ध लोगों पर विमान से मिसाइल दागकर हमला किया गया था.

पाकिस्तान की सरकार ने इसपर कड़ा विरोध जताया है कि इस्लामाबाद स्थित अमरीकी दूतावास के राजदूत एनी पेटरसन को विदेश मंत्रालय में तलब किया.

अमरीकी हमलों पर आपत्ति

ग़ौरतलब है कि अमरीकी सेना इससे पहले भी पाकिस्तान के कुछ भीतरी हिस्सों में हमला करती रही है जिसमें संदिग्ध लोगों के अलावा कुछ आम नागरिक भी मारे गए हैं.

तालेबान
अमरीकी सेना का कहना है कि हमले तालेबान समर्थक चरमपंथियों को निशाना बनाकर किए गए

पिछले कुछ सप्ताहों में अमरीकी सेना ने अपने तालेबान विरोधी अभियान के तहत कई जगहों पर हवाई हमले किए हैं.

अमरीकी सेना अपने इन हमलों में कुछ संदिग्ध चरमपंथियों को मारने में सफल तो रही है पर कई नागरिक भी इन हमलों का शिकार हुए हैं.

पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान ही सौ से ज़्यादा लोगों की मौत अमरीकी हवाई हमलों में हो चुकी है.

इससे पहले पाकिस्तान की सरकार यह कहती रही है कि अमरीकी सेना का इस तरह हमले करना सही नहीं है.

पाकिस्तान ने आगाह किया है कि इस तरह से हमले करने से जहाँ आम नागरिकों में अमरीकी अभियान के प्रति नाराज़गी बढ़ेगी वहीं तालेबान विरोधी अभियान की रणनीति भी प्रभावित होगी.

बुधवार की ताज़ा घटना के बाद पाकिस्तान सरकार ने अब औपचारिक रूप से अपना विरोध दर्ज किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीकी मिसाइल हमला, 10 मारे गए
14 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'अमरीकी हमले' में आठ मारे गए
07 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
तालिबान कमांडर समेत 20 मारे गए
27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में मिसाइल हमला, आठ मरे
23 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में मिसाइल हमले में तीन मरे
11 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में अमरीकी मिसाइल हमला
09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
अमरीकी मिसाइल हमले में अनेक हताहत
01 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>