|
इस्लामाबाद में अमरीकी राजदूत तलब | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बुधवार को पाकिस्तान में अमरीकी सैनिकों के मिसाइल हमले पर अब पाकिस्तान सरकार ने गंभीर रूख़ अख़्तियार किया है. पाकिस्तान सरकार के विदेश मंत्रालय ने अमरीकी राजदूत को तलब करके मिसाइल हमलों पर अपनी कड़ी आपत्ति ज़ाहिर की है. बुधवार को पाकिस्तान के कबायली इलाके के बन्नू ज़िले में अमरीकी विमान ने मिसाइल हमला किया था जिसमें कम से कम पाँच लोगों की मौत हो गई थी. बताया गया था कि मारे गए लोग संदिग्ध इस्लामिक चरमपंथी थे. जिस विमान की मदद से अमरीकी सेना ने यह हमला किया वो चालक रहित था. संदिग्ध लोगों पर विमान से मिसाइल दागकर हमला किया गया था. पाकिस्तान की सरकार ने इसपर कड़ा विरोध जताया है कि इस्लामाबाद स्थित अमरीकी दूतावास के राजदूत एनी पेटरसन को विदेश मंत्रालय में तलब किया. अमरीकी हमलों पर आपत्ति ग़ौरतलब है कि अमरीकी सेना इससे पहले भी पाकिस्तान के कुछ भीतरी हिस्सों में हमला करती रही है जिसमें संदिग्ध लोगों के अलावा कुछ आम नागरिक भी मारे गए हैं.
पिछले कुछ सप्ताहों में अमरीकी सेना ने अपने तालेबान विरोधी अभियान के तहत कई जगहों पर हवाई हमले किए हैं. अमरीकी सेना अपने इन हमलों में कुछ संदिग्ध चरमपंथियों को मारने में सफल तो रही है पर कई नागरिक भी इन हमलों का शिकार हुए हैं. पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान ही सौ से ज़्यादा लोगों की मौत अमरीकी हवाई हमलों में हो चुकी है. इससे पहले पाकिस्तान की सरकार यह कहती रही है कि अमरीकी सेना का इस तरह हमले करना सही नहीं है. पाकिस्तान ने आगाह किया है कि इस तरह से हमले करने से जहाँ आम नागरिकों में अमरीकी अभियान के प्रति नाराज़गी बढ़ेगी वहीं तालेबान विरोधी अभियान की रणनीति भी प्रभावित होगी. बुधवार की ताज़ा घटना के बाद पाकिस्तान सरकार ने अब औपचारिक रूप से अपना विरोध दर्ज किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में 'अमरीकी हमला', पाँच मरे19 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी मिसाइल हमला, 10 मारे गए14 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी हमले' में आठ मारे गए07 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस तालिबान कमांडर समेत 20 मारे गए27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में मिसाइल हमला, आठ मरे23 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में मिसाइल हमले में तीन मरे11 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में अमरीकी मिसाइल हमला09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी मिसाइल हमले में अनेक हताहत01 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||