|
चीनी इंजीनियर को तालेबान ने रिहा किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में तालेबान ने पिछले साल अग़वा किए गए एक चीनी इंजीनियर को रिहा कर दिया है. पिछले साल दो चीनी इंजीनियर अग़वा किए गए थे, जिनमें एक पहले ही तालेबान के शिकंजे से फ़रार होने में कामयाब हो गए थे. चीनी इंजीनियर को स्वात के तालेबान लड़ाकों ने रिहा किया है. स्वात में सक्रिय तालेबान के प्रवक्ता हाजी मुस्लिम ख़ान ने बीबीसी से बातचीत में इंजीनियर की रिहाई की पुष्टि की है. मुस्लिम ख़ान ने बीबीसी से कहा कि अग़वा किए गए इंजीनियर को 'दोस्ती के जज़्बे' के तहत आज़ाद किया गया है. हालाँकि उन्होंने इस सिलसिले में आगे कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. जिरगा का रोल ख़बरों के अनुसार अग़वा किए गए इंजीनियर की रिहाई में 'स्वात राष्ट्रीय जिरगा' का अहम रोल रहा है. ग़ौरतलब है कि पिछले साल अगस्त महीने में पाकिस्तान के सूबा सरहद के ज़िला दीर से दो चीनी इंजीनियर को अग़वा किया गया था. ये इंजीनियर निचले दीर इलाक़े में मोबाइल फ़ोन के टावर के निरक्षण के के लिए गए थे. इंजीनियर के साथ उनके अंगरक्षक और चालक को भी अग़वा कर लिया गया था लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था. अग़वा किए जाने के बाद सितंबर महीने में एक विदेशी वेबसाइट ने इन दोनों इंजीनियरों की वीडियो जारी की थी, जिसमें दोनों ने चीनी भाषा में अपना संदेश दिया था. पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों में विदेशियों के अपहरण के मामलें में वृद्धि देखी गई है. सूबा बलूचिस्तान और क़बायली इलाक़े में सात से अधिक विदेशियों का अपहरण हुआ है, लेकिन अग़वा किए गए विदेशियों में सिर्फ़ चीनी इंजीनियर की रिहाई हो पाई है. | इससे जुड़ी ख़बरें तीस पुलिसकर्मियों का अपहरण 04 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'तालिबान' ने छह लोगों की हत्या की20 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 40 चरमपंथी मारे गए: पाक सेना12 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में 'कई चरमपंथी' मारे गए27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान हमले में 11 पुलिसवालों की मौत14 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||