|
तीस पुलिसकर्मियों का अपहरण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में पुलिस का कहना है कि देश के उत्तर-पश्चिम में स्थित स्वात घाटी में तालेबान लड़ाकों ने 30 पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया है. पुलिस के मुताबिक हज़ारों चरमपंथियों ने मंगलवार को मिंगोरा नगर के दक्षिण में स्थित एक पुलिस थाने को घेर लिया. अधिकारियों के मुताबिक चरमपंथियों का सामना करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया लेकिन वे घिरे हुए पुलिककर्मियों का अपहरण रोक नहीं पाए क्योंकि कि तब तक अंधेर छा गया था. अज्ञात जगह ले गए पिछले शनिवार से स्वात घाटी में तालेबान और सुरक्षाकर्मियों के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है. इस बीच चरमपंथियों ने शामोजई गाँव में पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया था. उन्होंने चौकी की इमारत को उड़ा दिया और पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया और उन्होंने किसी अज्ञात जगह ले गए. मिंगोरा नगर से पश्चिमी, उत्तर और पूर्व में जाने वाली सड़कें पर्यटक स्थलों और दूरदराज़ के पहाड़ों की ओर जाती हैं. इन सड़कों पर सामान्य यातायात वर्ष 2007 से बंद है. स्थानीय लोग ही इन सड़कों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यातायात कई बार बाधित होता है और कई लोग गोलीबारी में भी फँस जाते हैं. केवल मिंगोरा के दक्षिण में देश के अन्य हिस्सों को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह खुली रहती है. लेकिन बीबीसी संवाददाता इलियास ख़ान के अनुसार पिछले एक हफ़्ते से चरमपंथियों ने बार-बार इस सड़क को बंद किया है जिसके कारण सेना को वहाँ कर्फ़्यू लगाना पड़ा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें हवाई हमलों में 60 'चरमपंथियों' की मौत18 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी सांसद के घर रॉकेट हमला25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाक में चरमपंथियों से समझौता21 मई, 2008 | भारत और पड़ोस बैतुल्लाह महसूद ने 'शांति का हुक्म' दिया24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानः हिंसा में 30 से ज़्यादा मरे28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सौ पाकिस्तानी सैनिक अभी भी बंधक03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||