|
अमरीकी हमलों की रिपोर्ट का खंडन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने उस मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि अमरीका पाकिस्तान में सैन्य गतिविधियाँ बढ़ाने पर विचार कर रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने अधिकारियों का नाम प्रकाशित किए बिना कहा था कि व्हाइट हाउस में दो रिपोर्ट भेजी गई हैं जिसमें कहा गया है कि बलूचिस्तान में हवाई कार्रवाई करने की ज़रुरत है. अब तक अमरीकी कार्रवाई अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े तक ही सीमित है. पाकिस्तान अब तक अमरीका की इस रणनीति की निंदा करता रहा है. उसका कहना है कि इन हमलों में अक्सर आम नागरिक मारे जाते हैं जिससे लोगों में अमरीका-विरोधी भावना भड़कती है. जनवरी में बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही पाकिस्तान में कम से कम छह चालक रहित विमान हमला कर चुके हैं. फ़ायदा-नुक़सान न्यूयॉर्क टाइम्म की इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने कहा, "हमने यह रिपोर्ट देखी है और ऐसा लगता है कि यह अनुमानों पर आधारित है. हम अनुमानों पर टिप्पणी नहीं करते." विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने पत्रकारों से कहा है कि पाकिस्तान सरकार ने अमरीका को बताया है कि चालक रहित विमानों से हमलों का असर नकारात्मक रहा है. उन्होंने कहा, "हमलों का कुछ सकारात्मक असर भी हुआ है लेकिन इसके कारण पाकिस्तान में अस्थिरता आती है. हमने अमरीका से कहा है कि वह अपनी नीति तय करते समय इन हमलों के फ़ायदे और नुक़सान दोनों का आकलन कर ले." अमरीका इस समय अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान को लेकर नई नीति बनाने में लगा हुआ है और इसी कारण विदेशमंत्री क़ुरैशी पिछले दिनों अमरीका भी गए थे. न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके सुरक्षा सलाहकार विचार कर रहे हैं कि पाकिस्तान में अमरीकी हमले का दायरा क़बायली इलाक़ों से आगे बढ़ाया जाए. अख़बार के अनुसार व्हाइट हाउस को दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि क्वेटा शहर में और उसके आसपास भी हमला किया जाए जो कि चरमपंथियों के लिए स्वर्ग बना हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'चरमपंथियों का अड्डा नहीं बनने देंगे'10 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी इलाक़े में 'अमरीकी हमला'01 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस क़बायली क्षेत्र से हटाए जा रहे हैं सैनिक26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में विस्फोट, नौ मरे21 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी हमले' में 15 मारे गए31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस सूबा सरहद में झड़प, कई मारे गए11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी हमले में पाक सैनिक मारे गए11 जून, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले में कई हताहत16 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||