|
'चरमपंथियों का अड्डा नहीं बनने देंगे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि उनका प्रशासन अल क़ायदा और तालेबान चरमपंथियों को अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े में 'सुरक्षित पनाहगाह' नहीं बनने देगा. ओबामा का कहना था कि इस्लामाबाद की यात्रा पर गए विशेष दूत रिचर्ड हॉलब्रुक से ये संदेश पाकिस्तान तक पहुँचाने को कहा गया है. अपनी पहली पत्रकारवार्ता में ओबामा ने कहा,'' हम अल क़ायदा को अपनी गतिविधियाँ चलाने की अनुमति नहीं देंगे. हम इस इलाक़े में सुरक्षित पनाहगाह नहीं बनने दे सकते.'' ओबामा का कहना था,'' तालेबान और अल क़ायदा फ़ाटा (फ़ेडरली एडमिनिस्टर्ड ट्राइबल एरियाज़) इलाक़े और अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान की सीमावर्ती इलाक़े में सक्रिय हैं.'' उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में चार प्रांत या सूबे हैं लेकिन उसके अलावा वहाँ एक और इलाक़ा है जिसे क़बायली इलाक़ा कहा जाता है. चुनौती सरकारी तौर पर इन क़बायली इलाक़ों का नाम है फ़ाटा (एफ़एटीए) अर्थात् फ़ेडरली एडमिनिस्टर्ड ट्राइबल एरियाज़ – अर्थात संघ शासित क़बायली क्षेत्र. विशेषज्ञों का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के सत्ता से बाहर होने के बाद से ये क़बायली इलाक़े पाकिस्तान ही नहीं पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती बने हुए हैं. इसके पहले राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूत रिचर्ड हॉलब्रुक ने कहा था कि अफ़ग़ानिस्तान में जंग जीतना इराक़ से भी ज़्यादा मुश्किल है. रिचर्ड हॉलब्रुक ने कहा था कि उन्होंने आज तक ऐसी अव्यवस्था नहीं देखी जो उन्हें विरासत में मिली है. वो इस क्षेत्र में चरमपंथी गतिविधियों के सिलसिले में राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी, प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गीलानी और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाक़ात करेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा ने पैकेज को लेकर चेताया10 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना पाकिस्तान को हथियार देने का विरोध05 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान पर दबाव बनाए संयुक्त राष्ट्र'06 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को और जानकारी चाहिए09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान की विश्वसनीयता ख़तरे में'09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस भारत असहाय नहीं: प्रणब08 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस चौकी पर हमला, सात पुलिसकर्मी मारे गए07 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस मुंबई पर रिपोर्ट सोम-मंगल तक: पाक07 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||