|
'पाकिस्तान पर दबाव बनाए संयुक्त राष्ट्र' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पाकिस्तान अपनी सरज़मीं पर आतंकवाद ख़त्म करने के वादे पर अमल करे. प्रणब मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है और बताया है कि ये हमले पाकिस्तान स्थित तत्वों की ओर से हुए. बान की मून के साथ गुरुवार को हुई बैठक के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, "मैंने उनके साथ मुंबई हमलों और इस सिलसिले में पाकिस्तान को दिए गए दस्तावेज़ों के बारे में विस्तार से चर्चा की." उनका कहना था, "मैंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से इन पहलुओं पर विचार करने की अपील की और कहा कि यह सुनिश्चित हो कि पाकिस्तान अपने वादों पर अमल करे जो उसने भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से किए थे." समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बान की मून के साथ बैठक में भारतीय विदेश मंत्री ने बताया कि किस तरह दस हथियारबंद चरमपंथी पाकिस्तान के कराची से समुद्र के रास्ते मुंबई पहुँचे और हमलों को अंजाम दिया. पिछले साल 26 नवंबर को हुए चरमपंथी हमलों में 170 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. इसके बाद पाकिस्तान पर लगातार चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ा है और भारत के साथ उसके संबंधों में खटास आई है. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर रैली पर भारत नाराज़06 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को हथियार देने का विरोध05 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान से जवाब पर कोई भ्रम नहीं'05 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पड़ोसी भाईचारा नष्ट करना चाहते हैं'04 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस नारायणन ने बयान पर सफ़ाई पेश की04 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'हमें पाकिस्तान के जवाब का इंतज़ार'02 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस क्वेटा में संयुक्त राष्ट्र अधिकारी का अपहरण02 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस भारत पाक को और सूचनाएँ देने को तैयार01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||