|
'पड़ोसी भाईचारा नष्ट करना चाहते हैं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि भारत के पड़ोसी देश भारत में भाईचारे को नष्ट करना चाहता हैं लेकिन 'उन्हें ये जानकारी नहीं है कि भारत उन्हें उचित जवाब दे सकता है.' आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के चुनाव प्रचार से संबंधित एक रैली को दादरा नगर हवेली में संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने पाकिस्तान के नाम लिए बिना पड़ोसी देशों पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर भी बात की है. मुंबई हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ख़ासा बढ़ा हुआ है. भारत ने पाकिस्तान में मौजूद तत्वों को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराते हुए उन्हें भारत के सुपुर्द किए जाने की माँग उठाई है. उधर पाकिस्तान ने इस माँग को ख़ारिज करते हुए कहा है कि भारत ने उसे जो दस्तावेज़ सौंपे हैं, उन पर जाँच कराई जा रही है. पाकिस्तान ने कहा है कि यदि कोई पाकिस्तानी दोषी पाया जाता है तो उस पर पाकिस्तान के क़ानून के तहत में मुकदमा चलेगा. भारत और पाकिस्तान की ओर से लगभग हर रोज़ मुंबई हमलों के सिलसिले में और चरमपंथ के मुद्दे पर बयान आ रहे हैं. 'उचित जवाब दे सकते हैं' उधर सोनिया गांधी ने कहा, "दुनिया में भारत की पहचान यह है कि यहाँ पर विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोग सदभाव से रहते हैं...." उन्होंने आरोप लगाया, "...हमारे पड़ोसी हमारी शक्ति को कमज़ोर करना चाहते हैं और एकता, भाईचारे को नष्ट करना चाहते हैं. उन्हें ये जानकारी नहीं है कि भारत इसका उचित जवाब दे सकता है." उन्होंने कहा कि 'आतंकवाद' देश के सामने बड़ी चुनौती है. सोनिया गांधी का कहना था, "हम आतंकवाद को हरा देंगे." कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के फ़ैसलों का ज़िक्र करते हुए विशेष तौर पर किसानों के कर्ज़ माफ़ करने और राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना और भारत-अमरीका परमाणु संधि का उल्लेख किया. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान से सवाल-जवाब पर सवाल01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'मंत्रालय की मंज़ूरी के बाद आएगी रिपोर्ट'01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान ने कोई जवाब नहीं दिया है'31 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल नहीं हुआ'30 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'मीडिया के ज़रिए बात नहीं करना चाहते'30 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस हमलों का उलटा असर होता है: पाकिस्तान28 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'अल क़ायदा जहाँ भी होगा, हमले होंगे'27 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||