BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 फ़रवरी, 2009 को 10:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पड़ोसी भाईचारा नष्ट करना चाहते हैं'
सोनिया
सोनिया गांधी ने यूपीए सरकार की योजनाओं की सराहना भी की है
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि भारत के पड़ोसी देश भारत में भाईचारे को नष्ट करना चाहता हैं लेकिन 'उन्हें ये जानकारी नहीं है कि भारत उन्हें उचित जवाब दे सकता है.'

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के चुनाव प्रचार से संबंधित एक रैली को दादरा नगर हवेली में संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने पाकिस्तान के नाम लिए बिना पड़ोसी देशों पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर भी बात की है.

मुंबई हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ख़ासा बढ़ा हुआ है. भारत ने पाकिस्तान में मौजूद तत्वों को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराते हुए उन्हें भारत के सुपुर्द किए जाने की माँग उठाई है.

उधर पाकिस्तान ने इस माँग को ख़ारिज करते हुए कहा है कि भारत ने उसे जो दस्तावेज़ सौंपे हैं, उन पर जाँच कराई जा रही है. पाकिस्तान ने कहा है कि यदि कोई पाकिस्तानी दोषी पाया जाता है तो उस पर पाकिस्तान के क़ानून के तहत में मुकदमा चलेगा.

 "...हमारे पड़ोसी हमारी शक्ति को कमज़ोर करना चाहते हैं और एकता, भाईचारे को नष्ट करना चाहते हैं. उन्हें ये जानकारी नहीं है कि भारत इसका उचित जवाब दे सकता है
सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

भारत और पाकिस्तान की ओर से लगभग हर रोज़ मुंबई हमलों के सिलसिले में और चरमपंथ के मुद्दे पर बयान आ रहे हैं.

'उचित जवाब दे सकते हैं'

उधर सोनिया गांधी ने कहा, "दुनिया में भारत की पहचान यह है कि यहाँ पर विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोग सदभाव से रहते हैं...."

उन्होंने आरोप लगाया, "...हमारे पड़ोसी हमारी शक्ति को कमज़ोर करना चाहते हैं और एकता, भाईचारे को नष्ट करना चाहते हैं. उन्हें ये जानकारी नहीं है कि भारत इसका उचित जवाब दे सकता है."

उन्होंने कहा कि 'आतंकवाद' देश के सामने बड़ी चुनौती है. सोनिया गांधी का कहना था, "हम आतंकवाद को हरा देंगे."

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के फ़ैसलों का ज़िक्र करते हुए विशेष तौर पर किसानों के कर्ज़ माफ़ करने और राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना और भारत-अमरीका परमाणु संधि का उल्लेख किया.

प्रणव मुखर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)'पाक कार्रवाई करे'
भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि मुंबई हमलों में पाक तत्वों का हाथ था.
इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान से सवाल-जवाब पर सवाल
01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'पाकिस्तान ने कोई जवाब नहीं दिया है'
31 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'अल क़ायदा जहाँ भी होगा, हमले होंगे'
27 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>