|
'मंत्रालय की मंज़ूरी के बाद आएगी रिपोर्ट' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गीलानी ने कहा है कि क़ानून मंत्रालय की मुहर लगने के बाद मुंबई हमलों की जाँच रिपोर्ट भारत और दुनिया के अन्य देशों को दी जाएगी. इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कश्मीर को दोनों देशों के बीच प्रमुख मुद्दा बताया. गीलानी ने कहा, "मैं दुनिया को, भारत सरकार को और भारत की जनता को ये भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि भारत ने मुंबई हमलों से संबंधित जो जानकारी सौंपी थी, उसकी जाँच आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय कर रहा है. जाँच में जो तथ्य सामने आए हैं, उसे क़ानून मंत्रालय के पास भेजा गया है. मंत्रालय की स्वीकृति के बाद दुनियाभर को जानकारी दी जाएगी." पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच समस्याओं का हल युद्ध नहीं है. कश्मीर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति क़ायम रखने के लिए दोनों देशों को कश्मीर जैसे प्रमुख मुद्दों और अन्य उकसाने वाले मसलों पर ध्यान देना चाहिए. यूसुफ़ रज़ा गीलानी ने संकेत दिया कि मुंबई हमलों के कारण निकट भविष्य में दोनों देशों के संबंधों में सुधार नहीं आ पाएगा. उन्होंने कहा, "दरअसल मुंबई की घटना के बाद काफ़ी ग़ुस्सा था और भारत सरकार पर वहाँ की जनता का बहुत दबाव था. इसलिए तत्काल भारत के साथ बेहतर संबंध संभव नहीं." प्रधानमंत्री गीलानी ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध बनाने की कोशिश कर रही है और अफ़ग़ानिस्तान के साथ संबंध बेहतर हुए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान से सवाल-जवाब पर सवाल01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान ने कोई जवाब नहीं दिया है'31 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस जाँच पूरी, भारत को सूचित करेंगे: क़ुरैशी31 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'मीडिया के ज़रिए बात नहीं करना चाहते'30 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'आतंकवाद और आर्थिक संकट से लड़ें'25 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||