|
'पाकिस्तान ने कोई जवाब नहीं दिया है' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने स्पष्ट किया है कि मुंबई हमलों के सिलसिले में दिए गए सबूतों पर पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला है. उन्होंने इस बात को ख़ारिज कर दिया कि पाकिस्तान की ओर से वहाँ चल रही जाँच के बारे में कोई जानकारी दी गई है. प्रणब मुखर्जी ने अपने पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी के उन दावों का खंडन किया कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात के दौरान उन्हें जाँच की प्रगति से अवगत कराया. भारतीय विदेश मंत्री का कहना था कि शाहिद मलिक और चिदंबरम की मुलाक़ात शिष्टाचार के नाते हुई थी और इस दौरान पाकिस्तान में हुई जांच के नतीजों पर कोई ब्यौरा नहीं दिया गया. प्रणब मुखर्जी ने कहा कि हमने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानीं के कथित स्पष्टीकरण समेत जारी जांच पर विभिन्न पाकिस्तानी अधिकारियों के कुछ ख़ास बयानों के बारे में मीडिया रिपोर्ट देखी हैं. मुखर्जी ने कहा, "मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि अभी तक हमें भारतीय दस्तावेज़ पर आधिकारिक पाकिस्तानी जवाब या उनकी जांच के नतीजे से संबंधित आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. उनका इंतजार है." ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त वहीद शम्सुल हसन ने दावा किया था कि पाकिस्तानी जांच में यह नतीजा सामने आया है कि मुंबई हमले की साजिश उनके देश में नहीं रची गई थी बल्कि कहीं और रची गई थी. हालाँकि इसके तुरंत बाद गिलानी ने कहा था कि इस मुद्दे पर हसन टिप्पणी नहीं कर सकते और यह काम गृहमंत्रालय का है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मीडिया के ज़रिए बात नहीं करना चाहते'30 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल नहीं हुआ'30 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस आतंकवाद पर संसद में प्रस्ताव पारित11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई हो'13 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस संदिग्ध हमलावर के बचाव पर बवाल15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाक चरमपंथी गतिविधियां बंद करे'14 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'लश्कर पर कार्रवाई को तैयार पाकिस्तान'07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई ख़त्म, ताज की तलाशी जारी29 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||