BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 29 नवंबर, 2008 को 18:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई ख़त्म, ताज की तलाशी जारी
ताज होटल
मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है

मुंबई में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ 58 घंटों तक चली कमांडो कार्रवाई ताज होटल को मुक्त कराने के साथ ख़त्म हो गई है. ताज में चार चरमपंथी मारे गए हैं.

चरमपंथी हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 195 हो गई है और लगभग 300 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में कम से कम 22 विदेशी नागरिक थे. ये जर्मनी, अमरीका, ब्रिटेन, जापान, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, इटली, सिंगापुर, थाईलैंड और फ्रांस के थे.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्थिति की समीक्षा के लिए ख़ुफ़िया विभागों के प्रमुखों और सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की.

ताज होटल को शनिवार सुबह चरमपंथियों से मुक्त कराने के बाद अब वहाँ तलाशी अभियान चल रहा है.

मुठभेड़ से संबंधित अहम तथ्य
दस चरमपंथियों की मौत, एक गिरफ़्तार
अबतक 183 लोगों की मौत की पुष्टि
ऑपरेशन के दौरान 600 लोग छुड़ाए गए
22 विदेशी नागरिक मरे, 23 घायल
अबतक कुल 239 लोग घायल
15 पुलिसकर्मियों, अधिकारियों की मौत
एनएसजीः एक अधिकारी, एक कमांडो की मौत
477 एनएसजी कमांडो ने कार्रवाई पूरी की

सुबह तक वहाँ से तीन चरमपंथियों के शव मिले थे लेकिन देर शाम को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी एनएसजी के महानिदेशक जेके दत्त ने बताया कि तलाशी के दौरान एक और चरमपंथी का शव मिला है.

भारत ने आरोप लगाया है कि हमलावरों के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. इसके जवाब में पाकिस्तान ने कहा है कि अगर मुंबई में हुए हमलों में किसी संगठन की संलिप्तता नज़र आई तो कार्रवाई की जाएगी.

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी की अध्यक्षता में मुंबई हमलों से उपजे हालात की समीक्षा के लिए कैबिनेट की बैठक हुई.

इस बीच चरमपंथियों का निशाना बने आतंकवाद निरोधक दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे, और एनएसजी में मेजर रैंक के अधिकारी संदीप उन्नीकृष्णन का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

हमलावरों की संख्या!

दक्षिणी मुंबई के भीड़भाड़ वाले इलाक़ों को निशाना बनाने वाले चरमपंथियों की सही संख्या के बारे में ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. भारतीय पुलिस के मुताबिक उनकी संख्या दस थी.

पुलिस का कहना है कि एक चरमपंथी ज़िंदा पकड़ा गया है. ख़बरों के मुताबिक इसे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से पकड़ा गया था.

ऑपरेशन टॉरनेडो ख़त्म होने के बाद कमांडो दस्ते ने राहत की साँस ली

एक नाव की भी जाँच की जा रही है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि चरमपंथी इसे के सहारे समुद्री रास्ते से मुंबई पहुँचे थे.

भारतीय अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है कि हमलावरों में कुछ ब्रितानी नागरिक थे.

निर्णायक मोर्चा

नरीमन हाउस और होटल ऑबराय को शुक्रवार को ही चरमपंथियों के क़ब्ज़े से मुक्त करा लिया गया था लेकिन ताज होटल में ये कार्रवाई तीसरे दिन तक खिंची.

शनिवार सुबह भारतीय समयानुसार लगभग साढ़े सात बजे कमांडो दस्ते और होटल के निचले तल पर छिपे चरमपंथियों के बीच भीषण गोलीबारी शुरु हुई.

इस दौरान हथगोले फेंके गए और विस्फोटकों का भी इस्तेमाल हुआ. इससे होटल के एक कमरे में आग लग गई और धुँआ उठा. इसी दौरान एक चरमपंथी खिड़की से भागने की कोशिश में मारा गया.

कार्रवाई ख़त्म होने के बाद ताज होटल में टूटी खिड़कियाँ, क्षतिग्रस्त हॉल और जली हुई दीवारें नज़र आ रही हैं.

चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान में लगभग 500 कमांडो लगाए गए थे. 400 से ज़्यादा पुलिसकर्मी भी लगे थे.

हालांकि पूरे ऑपरेशन को एनएसजी कमांडो ने ही अंजाम दिया. सेना और पुलिस को बाहर से मदद के लिए ही रखा गया था. एनएसजी ने इस ऑपरेशन को ऑपरेशन ब्लैक टॉरनाडो का नाम दिया था. इस अभियान के दौरान एनएसजी ने दो कमांडो खोए, आठ अधिकारी और कमांडो घायल भी हुए हैं.

एनएसजी कमांडो की कार्रवाई के दौरान ओबेरॉय होटल से 250 लोगों को, ताज होटल से 300 लोगों को और नरीमन हाउस से 12 परिवारों के क़रीब 60 लोगों को रिहा कराया गया.

कुछ अहम गतिविधियाँ...
प्रधानमंत्री की सुरक्षा मामलों पर उच्चस्तरीय बैठक
प्रधानमंत्री ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई
चरमपंथ के मुद्दे पर आ सकते हैं कड़े प्रावधान
महाराष्ट्र सरकार से हमलों पर रिपोर्ट मांगी गई
फिलहाल ताज होटल में तलाशी का काम जारी
मारे गए एनएसजी कमांडो का अंतिम संस्कार
हेमंत करकरे का मुंबई में अंतिम संस्कार
महानगरों को एनएसजी की तर्ज पर सुरक्षा

जहाँ दस जगहों को बुधवार रात को निशाना बनाया गया था, वहीं ताज होटल, ट्राइडेंट-ऑबराय होटल और नरीमन हाउस में चरमपंथियों ने लोगों की बंधक बना लिया था.

'ट्राइडेंट-ऑबराय होटल और नरीमन हाउस मुक्त'

इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो और सुरक्षाकर्मियों ने होटल ओबरॉय-ट्राइडेंट होटल और नरीमन हाउस के बारे में दावा किया कि इन्हें चरमपंथियों से मुक्त करवा लिया गया है और वहाँ से सभी बंधकों और फँसे हुए लोगों को छुड़वा लिया गया है.

शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई में कुल मिलाकर पाँच चरमपंथियों, एनएसजी के दो जवानों की मौत हुई है और एनएसजी के दो कमांडो घायल हुए.

एनएसजी के महानिदेशक जेके दत्त के अनुसार होटल ओबरॉय-ट्राइडेंट में 30 नागरिक मारे गए जबकि नरीमन हाउस में पाँच लोगों को चरमपंथियों ने मार दिया.

रतन टाटा
रतन टाटा भी मुठभेड़ ख़त्म होने के बाद अपने होटल ताज की सुध लेने पहुँचे

ओबेरॉय-ट्राइडेंट होटल से बंधकों को आख़िरकार शुक्रवार को दोपहर बाद बाहर निकाल लिया गया लेकिन इसके लिए दो दिन से कार्रवाई में लगे सेना और एनएसजी के जवानों ने शुक्रवार को गज़ब की तेज़ी दिखाई.

ओबेरॉय होटल में गोलियों की आवाज़ें दिन में कम हुई तो धीरे धीरे बंधक बाहर आने लगे. बड़ी संख्या में कारों में और बाद में बसों में भर कर बंधकों को बाहर निकाला गया. इनमें भारतीय और विदेशी नागरिक थे.

ऑबरॉय में हुई कार्रवाई के दौरान एनएसजी का एक कमांडो मारा गया है. जबकि यहाँ दो चरमपंथियों के मारे जाने की बात एनएसजी ने कही है. बीबीसी संवाददाता सुशील झा के अनुसार ऑबरॉय-ट्राइडेंट को अभी भी बंद करके रखा गया है और मीडिया को भी वहाँ जाने नहीं दिया जा रहा है.

नम आँखों से विदाई
मारे गए सुरक्षाकर्मियों का अंतिम संस्कार
मुंबई में कार्रवाई
मुंबई में कार्रवाई की नई तस्वीरें.
निशाने पर मुंबई
मुंबई की स्थिति पर ताज़ा तस्वीरें.
संदिग्ध चरमपंथीहमलों के ज़िम्मेदार?
ख़बरें हैं कि डेकन मुजाहिदीन नामक संगठन ने हमलों की ज़िम्मेदारी ली है.
ताजताज मुठभेड़ ख़त्म
मुंबई पर हमलों के 58 घंटे बाद ताज मुठभेड़ में तीन चरमपंथी मारे गए.
मुंबईजल उठा ताज
मुंबई में चरमपंथियों के हमले में ताज होटल को भी ज़बर्दस्त नुकसान पहुंचा है.
शिवराज पाटिलकेंद्र ने सहायता भेजी
केंद्र सरकार ने कमांडो के दस्ते और सेना की टुकड़ियाँ मुंबई रवाना की हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
फिर दहली मुंबई
27 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
'देश को अपना जीवन दे दिया'
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'इराक़ में भी इतना डर नहीं लगा था'
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'अचानक कुछ लोग गोलियां चलाने लगे'
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
हमले देश के लिए चुनौती हैं: आडवाणी
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>