|
पाकिस्तान से सवाल-जवाब पर सवाल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान मुंबई हमले की जाँच उसी तरीक़े से कर रहा है, जैसे किसी जाँच एजेंसी को करना चाहिए. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन ने वरिष्ठ पत्रकार करण थापर को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि भारत ने जो जानकारी पाकिस्तान को सौंपी थी, उस पर पाकिस्तान ने सवाल पूछे हैं. पाकिस्तान के कुछ सवालों का जवाब पहले ही दिया जा चुका है. हालाँकि एक दिन पहले ही विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि भारत सरकार को पाकिस्तान की ओर से आधिकारिक रूप से मुंबई हमलों की जाँच के बारे में कोई जवाब नहीं मिला है. एमके नारायणन ने कहा, "मुझे ये पता है कि भारत की ओर से मुंबई हमले से संबंधित जानकारी सौंपे जाने के बाद पाकिस्तान ने कई सवाल पूछे. जिनके जवाब दिए जा चुके हैं." जवाब इंटरव्यू में नारायणन ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने बाद में और सवाल पूछे और मैं मानता हूँ कि अभी तक उसका जवाब नहीं दिया गया है. ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त वाजिद शम्सुल हसन ने हाल ही में कहा था कि मुंबई हमले में पाकिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल नहीं हुआ था. इस पर अपनी टिप्पणी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि वे नहीं जानते शम्सुल हसन क्या बात कर रहे हैं. एमके नारायणन ने कहा, "इस मामले में मैं इतना ही कह सकता हूँ कि पाकिस्तान में कई चीज़ें जिस तरह हो हो रही है, ये उसी का हिस्सा है." यह पूछे जाने पर कि क्या वे भारत की जानकारी पर पाकिस्तान के जवाब से संतुष्ट हैं, उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानता कि संतुष्टि शब्द का क्या मतलब है. लेकिन इतना तो ज़रूर लग रहा है कि वे इसे गंभीरता से ले रहे हैं या कम से कम उस तरह काम कर रहे हैं, जैसा किसी जाँच एजेंसी से उम्मीद की जाती है. हमारे विचार से ये अच्छी चीज़ है. लेकिन क्या वे सच्चाई को स्वीकार करेंगे, मैं नहीं जानता." पिछले साल 26 नवंबर को मुंबई में हुए हमलों के क़रीब डेढ़ महीने बाद भारत ने पाकिस्तान को हमले के सिलसिले में कुछ जानकारी सौंपी थी. भारत का दावा है कि ये अहम सबूत हैं. हालाँकि पाकिस्तान इसे सिर्फ़ जानकारी कहता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तान ने कोई जवाब नहीं दिया है'31 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस जाँच पूरी, भारत को सूचित करेंगे: क़ुरैशी31 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'मीडिया के ज़रिए बात नहीं करना चाहते'30 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'आतंकवाद और आर्थिक संकट से लड़ें'25 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस जब गीलानी ने लिया मोदी का सहारा...24 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||