|
हमलों का उलटा असर होता है: पाकिस्तान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अल क़ायदा के ख़िलाफ़ हमले जारी रखने के अमरीकी बयान पर पाकिस्तान ने कहा है कि उसकी सीमा में 'अमरीकी मिसाइल हमलों का आतंकवाद विरोधी प्रयासों पर उलटा असर' पड़ता है. समाचार एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद सादिक़ ने कहा, "हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं है. हम मानते हैं कि मानव रहित ड्रोन विमानों से किए गए हमलों का उलटा असर होता है." मंगलवार को अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने कहा था कि अल क़ायदा के ख़िलाफ़ हमले जारी रहेंगे और पाकिस्तान सरकार को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है. अमरीकी रक्षा मंत्री ने कहा था, "अल क़ायदा जहाँ भी होगा हम उस पर हमले करेंगे". 'पाक सरकार को सूचित किया' अमरीकी सेना पाकिस्तानी सीमा के भीतर लगातार मानव रहित ड्रोन विमानों से मिसाइल हमले करती रही है और पाकिस्तान लगातार इस पर आपत्ति जताता रहा है. नवनिर्वाचित अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पद संभावलने के बाद सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को अमरीकी ड्रोन विमानों ने वज़ीरिस्तान में मिसाइल हमले किए थे जिसमें कई लोग मारे गए थे. ग़ौरतलब है कि अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने अपने विचार अमरीकी सीनेट की एक समिति के सामने व्यक्त किए. जब उनसे सीनेट समिति के चेयरमैन सीनेटर कार्ल लेविन ने पूछा कि क्या अमरीकी फ़ैसले की जानकारी पाकिस्तान की सरकार को दे दी गई है, तो रॉबर्ट गेट्स का कहना था - "जी, हाँ." | इससे जुड़ी ख़बरें 'अल क़ायदा जहाँ भी होगा, हमले होंगे'27 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'निर्दोष लोगों की मौत स्वीकार नहीं करेंगे'20 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने ख़ैबर दर्रे को बंद किया19 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस जर्मन दूतावास के बाहर बड़ा धमाका17 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस हवाई हादसे में अफ़ग़ान जनरल की मौत15 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथ पर भारत-अफ़ग़ानिस्तान एकजुट'11 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों का सेना पर भीषण हमला11 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||